द फॉलोअप नेशनल डेस्क
आरजी कर मेडिलकल कॉलेज व अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर हमला किया जाने की खबर मिल रही है। इस बीच लोगों ने संदीप घोष के खिलाफ चोर-चोर कहकर नारे भी लगाये। हमला करने की घटना उस समय हुई जब पूर्व प्रिसिंपल संदीप घोष को लेकर CBI की टीम अलीपुर कोर्ट पहुंची थी। यहां से बाहर निकलते समय उग्र भीड़ में से किसी ने घोष पर हमला कर दिया। इससे उनके सिर में चोट लगी है। बता दें कि पूर्व प्रिंसिपल को सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स और कोलकाता पुलिस की सुरक्षा में कोर्ट में पेश किया गया था।
बता दें कि संदीप घोष पर जूनियर डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या के मामले को दबाने के आरोप लगे हैं। पहले, राज्य सरकार की ओर से गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) इस मामले में जांच कर रहा था। उच्च न्यायालय के जस्टिस राजर्षि भारद्वाज ने सीबीआई को तीन हफ्ते में जांच की प्रगति रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। साथ ही एसआईटी को शनिवार सुबह 10:30 बजे तक जांच दस्तावेज सीबीआई को सौंपने को कहा है। अगली सुनवाई 17 सितंबर को होगी। दूसरी ओऱ घोष के वकील ने इस आदेश को चुनौती दी है। उनका आरोप है कि अदालत ने उनके मुवक्किल की बात सुने बिना ही आदेश पारित किया।