logo

दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत

sattu1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है। कोर्ट ने कहा कि सत्येंद्र जैन को स्वास्थ्य कारणों से शर्तों पर जमानत दी जाएगी। शर्तों के मुताबिक, वह बिना अनुमति के दिल्ली से बाहर नहीं जाएंगे। वह किसी भी तरह की राजनीतिक बयानबाजी से दूर रहेंगे। सत्येंद्र जैन 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत दी गई है। मीडिया के सामने कोई भी बयान देने से नहीं दे सकते हैं। बता दें कि सत्येंद्र जैन पिछले एक साल से जेल में हैं। कल वह तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिर गए थे। जिससे उनके सिर में चोट आई थी।

केजरीवाल ने किया ट्वीट

बता दें कि सतयेंद्र जैन को मेडिकल ग्राउंड के आधार पर उन्हें 42 दिन की अंतरिम जमानत दी गई है। ऐसे में वह 360 दिन बाद जेल से बाहर आएंगे। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल में पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगडऩे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो इंसान जनता को अच्छा इलाज और अच्छी सेहत देने के लिए दिन-रात काम कर रहा था उसे एक तानाशाह मारने पर तुला है। उस तानाशाह की एक ही सोच है, सबको ख़त्म कर देने की। वह सिर्फ मैंमें ही जीता है। वह सिर्फ खुद को ही देखना चाहता है। भगवान सब देख रहे हैं। वो सबके साथ न्याय करेंगे। ईश्वर से सत्येंद्र जी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। भगवान उन्हें इन विपरीत परिस्थितियों से लडऩे की शक्ति दें।

आप इस लिंक के जरिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ सकते हैंः-   https://chat.whatsapp.com/IgMHnUDDYLBDxlPX7oOXWz