logo

पहले 2 मासूम बच्चों का गला घोंटकर मारा, फिर दंपति ने खुद भी लगाई फांसी; सुसाइड नोट में लिखा ये 

CRIMEEEE.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
हैदराबाद से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां आर्थिक तंगी से परेशान एक दंपति ने सोमवार रात आत्महत्या कर ली। इससे पहले उन्होंने अपने 2 मासूम बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी। मंगलवार को पुलिस को चारों के शव उनके घर में मिले। घटना हब्लीगुडा इलाके के रविंद्रनाथ कॉलोनी में हुई। पड़ोसियों ने घर का दरवाजा नहीं खुलने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब पहुंची तो पती-पत्नी के शव अलग-अलग कमरों में लटके मिले, जबकि उनके बच्चे बिस्तर पर मृत अवस्था में पाए गए। 

पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि दंपति ने पहले अपने बच्चों की हत्या की, फिर खुद फांसी लगा ली। पुलिस ने बताया कि यह परिवार मूल रूप से महबूबनगर जिले का रहने वाला था और एक साल पहले हैदराबाद आया था। पति पहले एक निजी कॉलेज में लेक्चरर था लेकिन 6 महीने से बेरोजगार था। परिवार आर्थिक संकट से गुजर रहा था, जिससे वह मानसिक रूप से टूट चुका था। 

पुलिस को घर से तमिल भाषा में लिखा सुसाइट नोट मिला है। उसने लिखा था कि मेरी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। मैं अपनी जिंदगी खत्म करने के अलावा कुछ नहीं कर सकता। प्लीज मुझे माफ कर दो। मैं अपने करियर को लेकर बहुत परेशान हूं। मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह थक चुका हूं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहराई से जांच कर रही है।


 

Tags - National News National Hindi News 4 deaths suicide financial crisis