डेस्क:
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का दिल्ली के AIIMS में निधन हो गया। बीते 41 दिन से वो दिल्ली एम्स में भर्ती थे। जहां उन्होंने आज अंतिम सांसे ली। बता दें कि 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें एम्स में एडमिट कराया गया था। राजू श्रीवास्तव पिछले 41 दिनों से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे। राजू श्रीवास्तव के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के साथ कई लोगों ने शोक जताया है। राजू श्रीवास्तव कानपुर के रहने वाले थे और यूपी फिल्म बोर्ड के डायरेक्टर भी थे।
ब्रेन तक नहीं पहुंच पा रहा था ऑक्सीजन
मिली जानकारी के अनुसार राजू श्रीवास्तव निधन से पहले तक वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। हालांकि, उनके परिजनों की ओर से लगातार बताया जा रहा था कि उनकी हाल स्थिर है। इस बीच उन्हें कई बार उन्हें वेंटिलेटर से हटाने पर भी विचार किया गया। इस बीच उन्हें बार-बार बुखार आने की बात भी सामने आती रही। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के ब्रेन तक ऑक्सीजन नहीं पहुंच पा रही थी।
10 अगस्त की सुबह आय़ा था हार्ट अटैक
कॉमेडियन को 10 अगस्त की सुबह जिम करने के दौरान हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने उनके सिर का सीटी स्कैन कराया तो दिमाग के एक हिस्से में सूजन मिली थी। बता दें कि 1993 में राजू ने कॉमेडी की दुनिया में कदम रखा था। उनकी सबसे चर्चित भूमिका गजोधर की है। राजू ने 2014 में BJP जॉइन की थी।