logo

पश्चिम बंगाल में EVM और वीवीपैट को तालाब में फेंका

ननजोू.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान जारी है। दक्षिण 24 परगना में भीड़ ने 2 बूथ पर लगी ईवीएम और वीवीपैट मशीन को तालाब में फेंक दिया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने 19 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया है जिसमें लिखा है कि पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के कुल्टाई में कथित तौर पर भीड़ ने बूथ नंबर 40 और 42 के ईवीएम और वीवीपैट मशीन को पानी में फेंक दिया। इस वीडियो को थर्ड पार्टी वीडियो बताया गया है।

 


इस वीडियो सड़क किनारे एक तालाब में ईवीएम और वीवीपैट मशीन पानी में देखा जा रहा है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि ईवीएम और वीवीपैट इन्हीं दोनों बूथ के हैं। वीडियो बनाने वाले की आवाज भी आ रही है। इसमें कहा गया है कि महिलाओं ने ईवीएम और वीवीपैट मशीन को फेंका है। उसका कहना है कि महिलाओं ने मशीनों को फेंक दिया, क्योंकि उनके पति और बेटे बूथ के एजेंट थे। उनके साथ मारपीट की गई, तो महिलाओं ने मशीनों को फेंक दिया। 

किस पार्टी के लोगों ने मारपीट की, अभी जानकारी नहीं
हालांकि, यह पता नहीं चल पा रहा है कि किस पार्टी के लोगों ने मशीनों को पानी में फेंका है। वीडियो बनाने वाला यह तो कह रहा है कि महिलाओं ने मशीनों को फेंक दिया है, क्योंकि उनके पति और बेटे, जो बूथ एजेंट थे, उनको बैठने नहीं दिया गया। उनके साथ मारपीट की गई। लेकिन, मारपीट किन लोगों ने की, महिलाओं के बेटे और पति किस पार्टी के एजेंट थे, इसके बारे में कुछ नहीं बताया गया है। 

Tags - Bengal elections violence in Bengal violence during elections EVM thrown in pond