logo

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर पहुंची ED की टीम

ed_CM3.jpg

द फॉलोअप डेस्क
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर ईडी की टीम पहुंची है। सूत्रों से मिली रही जानकारी के अनुसार ईडी के सहायक निदेशक देवव्रत झा भी दिल्ली स्थित हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंचे हैं। दिल्ली में शांतिकेतन वाले घर में ईडी की टीम गई है। मीडिया रिपोट्स की मानें तो हाथ में फाइल लेकर ईडी अधिकारी पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि कल से हेमंत सोरेन को ईडी ट्रेस कर रही थी। वहीं आवास के बाहर दिल्ली पुलिस की भी तैनाती की गई है। भारी संख्या में पुलिस बल हेमंत सोरेन के घर के बाहर पहुंची हुई है। हालांकि खबर लिखने तक ये साफ नहीं हो पाया था कि सीएम हेमंत अपने आवास पर मौजूद हैं या नहीं। गौरतलब है कि सीएम हेमंत सोरेन इन दिनों दिल्ली में हैं। 27 जनवरी देर शाम चार्टर्ड प्लेन से सीएम दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। बता दें कि झारखंड में ईडी और सीएम के बीच रस्साकशी का दौर जारी है। जमीन घोटाला मामले में ईडी सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए ईडी ने 10वां समन भेज करकर पूछताछ के लिए 29 से 31 जनवरी के बीच समय मांगा था। 

20 जनवरी को मुख्यमंत्री से हुई थी पूछताछ
गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री 8वें समन पर पूछताछ के लिए उपलब्ध हुए थे। 20 जनवरी को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में हेमंत सोरेन से पूछताछ हुई थी। बताया जाता है कि ईडी अधिकारियों ने जमीन घोटाला केस में मुख्यमंत्री से 300 सवाल पूछे। कहा जा रहा था कि ईडी के अधिकारी जवाब से संतुष्ट नहीं थे और यही वजह है कि मुख्यमंत्री को फिर से समन किया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री ने पूछताछ के तुरंत बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि यह विपक्षी पार्टियों को षड्यंत्र है। वे हमें हटाना चाहते हैं लेकिन झारखंडी कभी किसी से डरा नहीं है। उन्होंने कहा था कि विरोधियों का हर साजिश बेनकाब होगा। 

सीएम को अब तक कितने समन, और कब-कब :

  • पहला समनः 8 अगस्त को भेजा गया और 14 अगस्त को हाजिर होने का निर्देश था।
  • दूसरा समनः 19 अगस्त को भेजा गया और 24 अगस्त को हाजिर होने का निर्देश था।
  • तीसरा समनः 1 सितंबर को भेजा गया और 9 सितंबर को हाजिर होने का निर्देश था।
  • चौथा समनः 17 सितंबर को भेजा गया और 23 सितंबर को हाजिर होने का निर्देश था।
  • पांचवा समनः 26 सितंबर को भेजा गया और 4 अक्टूबर को हाजिर होने का निर्देश था।
  • छठा समनः 11 दिसंबर को भेजा गया और 12 दिसंबर को हाजिर होने का निर्देश है।
  • सातवां समनः 29 दिसंबर को भेजा गया, पूछताछ के लिए समय और जगह खुद तय करने को कहा गया।
  • आठवां समनः 13 जनवरी को भेजा गया और 16-20 जनवरी तक बयान दर्ज कराने का समय है।
  • पूछताछ: 20 जनवरी को हुई सीएम से पहली बार पूछताछ।
  • नौवां समनः 25 जनवरी को भेजा गया, पूछताछ के लिए 27 से 31 जनवरी का समय।
  • दसवां समन: 27 जनवरी को भेजा गया है, बयान दर्ज कराने के लिए 29-31 जनवरी तक का समय है।
  • 31 जनवरी तक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पेश होने के लिए कहा गया था इसी बीच ऐसी खबर आ रही है कि दिल्ली स्थित उनके आवास पर ईडी की टीम पहुंची है।

 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\