द फॉलोअप डेस्क
नेपाल में शुक्रवार तड़के 6.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे पूरे हिमालय क्षेत्र में झटके महसूस किए गए। बिहार के पटना और आसपास के इलाकों में भी झटके महसूस किए गए। भूकंप नेपाल के सिंधुपालचौक जिले के भैरब कुंडा के आसपास सुबह करीब 2.36 बजे आया। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी, जबकि भारत के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इसकी तीव्रता 5.5 आंकी।
भूकंप के कारण नेपाल और भारत के कई हिस्सों में लोगों ने अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर जाने की कोशिश की। हालांकि, अब तक किसी नुकसान या हताहत की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। नेपाल के एक वरिष्ठ अधिकारी गणेश नेपाली ने बताया कि भूकंप के कारण लोगों ने अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर जाने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि अब तक किसी नुकसान या हताहत की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। बिहार के पटना में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। लोगों ने अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर जाने की कोशिश की। हालांकि, इसके चलते किसी प्रकार के नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।