logo

बड़ी खबर : कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, 8 बोगियां पलटी, 132 यात्री हुए घायल

1843.jpg

द फॉलोअप डेस्क

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को एक बड़ा हादसा हुआ है। कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतर गई। इस हादसे से ट्रेन की 8 बोगियां पलट गईं, जबकि ट्रेन का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया। इस हादसे में 132 यात्रियों के घायल होने की खबर आ रही है। हालांकि, यह कहा जा रहा है कि यह आंकड़ा 250 से अधिक है। फिलहाल राहत कार्य जा रहा है। यह ट्रेन हावड़ा से चेन्नई जा रही थी। फिलहाल इस रूट की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है।

इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर जारी

ट्रेन हादसे में घायल हुए लोगों को बहानागा के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। बालासोर और आसपास के अन्य जिलों से भी मेडिकल की टीमें मदद के लिए स्पॉट पर रवाना हुई। हादसे को लेकर प्रशासन ने इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर 6782262286 जारी किया है। एडिशनल डीएमईटी ने बताया कि 15 एंबुलेंस मौके पर भेज दी गई हैं।

NDRF की टीम मौके पर पहुंची

बालासोर रेलवे स्टेशन (BLS) से NDRF की 22 सदस्यों वाली पहली टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। सेंट्रलाइज्ड ट्रैफिक कंट्रोल (CTC) की 32 सदस्यों वाली टीम भी लिए रवाना हो चुकी है। इधर, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य मंत्री प्रमिला मल्लिक और स्पेशन रिलीफ कमिश्नर (SRC) को तुरंत दुर्घटना स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया। उधर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे पर दुख जताया है।

दोनों गाड़ियां एक ही लाइन पर आने से हुआ हादसा
एक ही लाइन पर दोनों गाड़ियों के आ जाने की वजह से यह हादसा हुआ हैबताया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक पर लगा सिग्नल खराब होने के चलते दोनों ट्रेन एक ही पटरी पर आकर टकरा गईं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये ट्रेन दोपहर 3.15 बजे शालीमार स्टेशन से निकली थी। यह ओडिशा के बालासोर से 40KM दूर बहानागा स्टेशन के पास शाम 7:20 बजे मालगाड़ी से टकराकर पटरी से उतर गई।

इन नंबरों पर ले सकते हैं जानकारी
हावड़ा: 033-26382217
खड़गपुर: 8972073925, 9332392339
बालासोर: 8249591559, 7978418322
कोलकाता शालीमार: 9903370746

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N

 

Trending Now