द फॉलोअप डेस्कः
भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव के बीच सीमा पार से नापाक हरकत जारी है। पड़ोसी मुल्क लगातार रात के अंधेरे में भारतीय सीमा में घुसकर हमले कर रहा है। शनिवार को कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन भारतीय जगहों के बारे में जानकारी दी, जिसे पाकिस्तान निशाना बना रहा है। सोफिया ने बताया कि श्रीनगर से लेकर पंजाब और राजस्थान, गुजरात तक एयरबेस स्टेशन को तो निशाना बनाया ही साथ ही स्कूल और अस्पतालों में हमले की कोशिश की।
सेना और विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोफिया ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा और LoC पर श्रीनगर से नलिया तक 26 से अधिक जगहों पर हवाई हमले का प्रयास किया। भारतीय सुरक्षा बलों ने अधिकांश खतरों को सफलतापूर्वक निष्क्रिय किया। फिर भी वायु सेना स्टेशनों पर उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर, भुज, बठिंडा स्टेशन पर उपकरणों को हानि पहुंचाई। मैं यह भी बताना चाहती हूं कि पाकिस्तान ने रात 1 बजकर 40 मिनट पर हाई स्पीड मिसाइल का प्रयोग कर पंजाब में एयरबेस स्टेशन को दागने की कोशिश की।
उन्होंने बताया कि अनप्रोफेशनल और निंदनीय ऐक्ट के तहत श्रीनगर, अवंतिपोर, उधमपुर में वायुसेना अड्डों चिकित्सा केंद्र और स्कूल परिसर को निशाना बनाया। सिविल इन्फ्रास्ट्र्क्चर की नीति उजागर हुई। पाकिस्तान द्वारा सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। इस पर भारतीय सेना ने कई ठिकानों पर जवाब दिया। पाकिस्तान ने नागरिक विमानों का दुरुपयोग किया। भारतीय सेना ने संयम के साथ काम किया।
कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा... पाकिस्तानी सेना ने पूरे पश्चिम मोर्चे पर लगातार आक्रामक गतिविधियां जारी रखी हैं। उसमें यूकैब ड्रोन, लॉन्ग रेंज वेपन, लाइट इम्युनिशन और लड़ाकू विमानों का उपयोग किया गया है। भारतीय सैन्य ढांचे को निशाना बनाया है। नियंत्रण रेखा पर भी ड्रोन घुसपैठ और भारी कैलिबर हथियारों से गोलाबारी की। अंतरराष्ट्रीय सीमा और LoC पर श्रीनगर से ढलिया तक 26 से ज्यादा स्थानों पर हवाई घुसपैठ के प्रयास किए गए। भारतीय सशस्त्र बलों ने अधिकांश खतरों को सफलतापूर्वक निष्क्रिय किया। फिर भी वायुसेना स्टेशनों उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर और भुज, बठिंडा स्टेशन उपकरण और अफसरों को नुकसान पहुंचा है।
पाकिस्तान द्वारा सैन्य ठिकानों को जानबूझकर निशाना बनाने के बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने त्वरित व सुनियोजित जवाबी हमले किए। टेक्निकल इंस्टॉलेशन, कमांड एंड कंट्रोल सेंटर्स और रडार साइट्स और हथियार भंडारों को चुनकर हमने निशाना बनाया। रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहमियार खान, सुकूर और चुनिया स्थित पाक सैन्य ठिकानों पर एयर लॉन्च सटीक हथियारों और लड़ाकू जेट्स से प्रहार किए गए। पसूर स्थित रडार साइट और सियालकोट का एविएशन बेस को भी सटीक गोला-बारूद से टारगेट किया गया। अग्रिम इलाकों में पाकिस्तानी सैनिकों की संख्या बढ़ती दिख रही है, जो कि उकसाने वाली तस्वीर है। हम तनाव नहीं चाहते, लेकिन पाकिस्तान भी ऐसा ही करे। इंडियन आर्मी के वेपन ने पाकिस्तानी ठिकानों को नष्ट किया।
बता दें, इस दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी के साथ विदेश सचिव विक्रम मिसरी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह मौजूद रहे। विदेश सचिव विक्रम मिसरी इस पर कहा कि पाकिस्तान के सारे दावे झूठे है। उन्होनें कहा कि यह दावे किए गए हैं कि पावर, इन्फ्रास्ट्रक्चर सिस्टम पर बड़े हमले किए गए, यह सब झूठ है. पाकिस्तान लगातार नागरिकों और नागरिक इमारतों को निशाना बना रहा है। जम्मू-कश्मीर और पंजाब में सिविलयन मारे जा रहे रहे हैं, इमारतें क्षतिग्रस्त हो रही हैं। वहीं उन्होनें आगे बताया कि जम्मू-कश्मीर में एक प्रशासनिक अधिकारी की भी मौत हुई है।