logo

Health : 12-14 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को लगेगा कॉर्बेवैक्स का टीका, कल से शुरू होगा टीकाकरण

covaxine.jpg

डेस्क: 

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सबसे कारगर हथियार वैक्सीन है। जनवरी 2021 से ही भारत में वैक्सीनेशऩ अभियान जारी है। अब जानकारी मिली है कि 12 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को भी कोरोना का टीका लगाया जाएगा। ये जानकारी सोमवार (14 मार्च) को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट के जरिए दी थी। 

स्वास्थ्य सचिव ने मुख्य सचिवों को लिखी चिट्ठी
अब केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजीव भूषण ने सभी राज्यों के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि 12 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण 16 मार्च से शुरू होगा। स्वास्थ्य सचिव ने निर्देश दिया है कि बच्चों को केवल कॉर्बेवैक्स वैक्सीन का ही टीका लगाया जायेगा। बता दें कि कॉर्बेवैक्स टीका का निर्माण जैविक बायोलॉकिकल ने किया है। 21 फरवरी 2021 को डीसीजीआई ने टीका के इस्तेमाल की मंजूरी दी। यही टीका बच्चों को दिया जायेगा। 

60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को प्रिकॉशन टीका
इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने ये भी जानकारी दी है कि 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को प्रिकॉशन टीका भी लगाया जायेगा। प्रिकॉशन टीका दूसरे टीके की तारीख के 9 महीने पूरे होने पर आधारित होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि प्रक्रिया वही होगी।