logo

नामीबिया से लाए गये एक और चीता शौर्य की मौत, वजह पता लगाने में जुटे वन अधिकारी

cheetah.jpg

द फॉलोअप डेस्क
नामीबिया से लाए गए एक और चीते की मौत की खबर सामने आई है। चीता शौर्य ने आज (16 जनवरी 2024) लगभग 3:17 बजे दुनिया को अलविदा कह दिया। लायन प्रोजेक्ट निदेशक ने बताया कि सुबह लगभग 11 बजे ट्रैकिंग टीम द्वारा शौर्य को असंयम और लड़खड़ाती चाल में देखा गया था। बता दें कि अबतक कूनो नेशनल पार्क में कुल 10 चीतों की मौत हो चुकी है। खबर लिखने तक शौर्य के मरने का कारण पता नहीं चल पाया था। वन विभाग ने टीम ने कहा है कि पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। 

सुबह 11 बजे टीम ने अचेत और कमजोर देखा

लायन प्रोजेक्ट निदेशक ने बताया कि सुबह 11 बजे जब उसे देखा तो वह अचेत और कमजोर दिख रहा था। टीम ने उसे सीपीआर दिया तो उसकी हालत में थाेड़ा सुधार आया। लेकिन दोपहर में 3.17 बजे उसने दम तोड़ दिया। अब तक शावक और चीते मिलाकर 10वीं मौत है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\