logo

सांसद दानिश अली के साथ हुए अभद्र बर्ताव का मामला पहुंचा मानवाधिकार आयोग में, बिधूड़ी पर ये हो सकता है एक्शन  

danish3.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बसपा सांसद दानिश अली के साथ हुए अभद्र व्यवहार का मामला मानवाधिकार आयोग में पहुंच गया है। मानवाधिकार आयोग ने इस मामले को रजिस्टर कर लिया है। इससे भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। बता दें कि भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने संसद के   विशेष सत्र के दौरान बसपा के अमरोहा से सांसद दानिश अली के खिलाफ अपशब्द बोले थे। हालांकि दानिश अली ने इस मामले में संसद के अध्यक्ष ओम बिड़ला को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। बहरहाल, मामले को मानवाधिकार तक ले जाने में आऱटीआइ कार्यकर्ता दानिश खान ने पहल की है। उन्होंने आयोग से इस मामले को अल्पसंख्यक से जुड़ा मामला बताते हुए शिकायत की है। 

कौन हैं दानिश खान 
बता दें कि दानिश खान डीके फाउंडेशन ऑफ फ्रीडम नाम की संस्था के संचालक हैं। इसी संस्था के बैनर से उन्होंने मामले की शिकायत मानवाधिकार आयोग से की है। कहा है कि ये अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव का मामला है। दरअसल चंद्रयान 3 की सफलता पर चर्चा के दौरान संसद का विशेष सत्र बुलाया गया था। इसमें भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी को दानिश अली के लिए अभद्र भाषा बोलते हुए सुना गया था। बिधूड़ी ने दानिश अली को संसद में आतंकी तक कह दिया था। इसके बाद विपक्ष की सभी पार्टियां बसपा सांसद दानिश अली के पक्ष में गोलबंद होकर भाजपा पर हमलावर हो गयी थीं।