द फॉलोअप डेस्क
अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसे लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है। इसी बीच एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो मध्यप्रदेश के ग्वालियर से पोस्ट किया गया है। वीडियो में एक शख्स खुद को रावण बता रहा है और राम मंदिर के निमंत्रण कार्ड को फाड़ते हुए नजर आ रहा है। पोस्टर फाड़ने के साथ-साथ युवक गाली भी दे रहा है। इस पूरे वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है। युवक की आईडी गोपाल रावण नाम से है। वहीं उसके बायो में जय भीम लिखा है। शख्स की पहचान खबर लिखने तक नहीं हो पाई थी। ग्वालियर पुलिस की व्यक्ति की तलाश में जुटी है।
हिंदू सेवा के कार्यकर्ता ने की शिकायत
वायरल की वीडियो की शिकायत हिंदू सेवा के कार्यकर्ता छोटू कुशवाहा ने ग्वालियर एसपी राजेश सिंह चंदेल से की है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक का पता लगाने के लिए सोशल मीडिया एजेंसियों को ईमेल भी कर दिया है। मामले में हिंदू सेना ने वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ क्राइम ब्रांच को शिकायती आवेदन दिया है। जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने प्रारंभिक जांच के बाद एक आरोपी को पकड़ा है। जिससे पूछताछ की जा रही है। वीडियो में एक अन्य आरोपी के शामिल होने की संभावना भी जताई जा रही है।
एसपी ने की ये अपील
ग्वालियर एसपी राजेश सिंह चंदेल ने कहा की आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। राजेश सिंह चंदेल ने सभी से अनुरोध किया कि इस तरह की पोस्ट शेयर करने से पहले थोड़ा ध्यान रखें कि आपके द्वारा किए गए पोस्ट से किसी की भावनाएं आहत ना हो। ऐसा करना दंडनीय अपराध है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\