द फॉलोअप डेस्क
देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज, शनिवार को अपना आठवां बजट पेश करने जा रही हैं। यह बजट मोदी 3.0 सरकार का पहला पूर्ण बजट है। इस खास मौके पर वित्त मंत्री ने जो साड़ी पहनी है, वह एक बेहद खास है। बताया जा रहा है कि वित्त मंत्री ने मधुबनी कला की प्रसिद्ध कलाकार और पद्म श्री विजेता दुलारी देवी की कला और प्रतिभा का सम्मान करते हुए यह साड़ी पहनी है। इसका कारण है कि दुलारी देवी ने यह साड़ी वित्त मंत्री को भेंट की थी।पद्मश्री दुलारी देवी ने किया था वित्त मंत्री से अनुरोध
जानकारी हो कि दुलारी देवी को साल 2021 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। मिली जानकारी के अनुसार, वित्त मंत्री की मुलाकात दुलारी देवी से तब हुई थी, जब वे बिहार के मधुबनी में एक क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में भाग लेने गईं थीं। वहां दोनों के बीच मधुबनी कला पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ। इसी दौरान दुलारी देवी ने निर्मला सीतारमण को एक साड़ी भेंट दी। साथ ही उनसे इसे बजट के दिन पहनने का अनुरोध किया। आज, उन्हीं के अनुरोध का मान रखते हुए वित्त मंत्री ने यह साड़ी पहनी और दुलारी देवी को सम्मान दिया।