द फॉलोअप डेस्क
झारखंड में भारतमाला परियोजना (Bharatmala Project) के तहत बन रहे 5 इकोनॉमिक कॉरिडोर (economic corridors) पर ब्रेक लग गया है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि केंद्र सरकार ने भारतमाला परियोजना के तहत प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे और इकोनॉमिक कॉरिडोर पर रोक लगा दी है। केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय (Union Ministry of Road Transport and Highways) की ओर से जारी कार्यालय आदेश में कहा गया है कि अगले निर्देश तक भारतमाला परियोजना के तहत किसी भी नए काम के लिए टेंडर प्रक्रिया नहीं की जाए। यह स्थिति टेंडर के लिए सीसीईए से स्वीकृति मिलने तक बनी रहेगी।
काम शुरू होने में तीन से चार महीने लग सकते हैं
केंद्र सरकार ने यह निर्णय चालू और अगले वित्त वर्ष के बजट पूर्व पुनरीक्षित खर्च पर चर्चा के लिए बनी समिति की बैठक में लिया है। केंद्रीय कैबिनेट कमेटी की अनुमति के बाद ही आगे की प्रक्रिया की जाएगी। यह भी निर्देश दिया गया है कि चालू परियोजनाओं में कोई भी खर्च कैबिनेट कमेटी की ओर से 2017 में निर्धारित राशि से 20 फीसदी अधिक पर ही किए जा सकेंगे। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से आदेश जारी होने के बाद झारखंड में भारतमाला के सभी प्रोजेक्ट पर नए काम के लिए टेंडर प्रक्रिया नहीं की जा रही है। केंद्र सरकार की ओर से नई परियोजना में इसे शामिल करने की बात सामने आ रही है। माना जा रहा है कि काम शुरू होने में तीन से चार महीने लग सकते हैं।
5 इकोनॉमिक कॉरिडोर कौन-कौन से हैं
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\