द फॉलोअप डेस्क
केरल के कोच्चि में सीरियल ब्लास्ट से हड़कंप मच गया। सिलसिलेवार ढंग से हुए 3 ब्लास्ट में अब तक 1 महिला की मौत और 35 लोगों के घायल होने की सूचना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आईईडी मिलने की पुष्टि हुई है। घटनास्थल से सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि घटनास्थल पर चारों ओर आग लगी हुई है। कुर्सियां बिखरी हुई नजर आ रही है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक गृहमंत्रालय ने गृहसचिव सहित गृह मंत्रालय के वरीय अधिकारियों के साथ मीटिंग बुलाई है। चश्मदीदों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक कोच्चि के कन्वेंशन सेंटर के पास एक के बाद एक 3 धमाके हुए। इसे प्रारंभिक तौर पर आतंकी घटना माना जा रहा है। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढ़े 9 बजे करीब 2 हजार लोग कन्वेंशन सेंटर में प्रार्थना कर रहे थे। पार्थना खत्म होने के तुरंत बाद 5 मिनट के अंदर लगातार 3 ब्लास्ट किए गए। जानकारी के अनुसार पहला धमाका सेंटर के बीचो-बीच किया गया। वहीं कुछ संकेड के भीतर सेंटर के दोनों ओर दो धमाके हुए।
खबर अपडेट की जा रही है......