द फॉलोअप डेस्क
भाजपा गोमांस खाने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाती है। बीफ खाने पर भी रोक नहीं है। मैं बीफ खाता हूं और मैं बीजेपी में हूं, इसमें कोई कोई समस्या नहीं है। यह बात मेघालय चुनाव से पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कही। मेघालय में 27 फरवरी को चुनाव होना है। इससे एक सप्ताह पहले ही IANS को दिए इंटरव्यू में उन्होंने NPP से गठबंधन, गोमांस बैन और CAA जैसे मुद्दों पर बात की। जिस पर मावरी ने स्पष्ट कहा कि वे बीफ खाते हैं, इससे उनकी पार्टी को कोई दिक्कत नहीं है। राज्य के 90 प्रतिशत ईसाई भाजपा के कट्टर रुख को अपना लेंगे क्या? इस संबंध में उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से किसी भी चर्च पर कोई हमला नहीं हुआ है। भाजपा की सरकार को 9 साल हो चुके हैं। हमने अब तक किसी चर्च पर हमला नहीं देखा। इसलिए हमें विश्वास है कि मेघालय की जनता इस बार भाजपा के साथ है।
BJP ने NPP से तोड़ा गठबंधन
मेघालय में चुनाव से महज 10 दिन पहले ही भाजपा ने एनपीपी से गठबंधन तोड़ दिया है। 17 फरवरी को मेघालय में चुनाव प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नॉर्थ तुरा की रैली में NPP से गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया था। तब उन्होंने कहा था कि BJP अब सभी 60 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। मारवी भी उस दौरान मंच पर मौजूद थे। बताते चलें कि जनवरी 2020 में मेघालय भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष मारवी को बनाया गया था। बताते चलें कि मेघालय
विधानसभा की 60 सीटों पर मतदान 27 फरवरी 2023 और नतीजे 2 मार्च को घोषित किए जाएंगे।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT