डेस्क:
संसद का मानसून सत्र चल रहा है। महंगाई और बेरोजगारी की मांग पर चर्चा को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच रोज सदन में तकरार हो रही है। सदन के बाहर, सोनिया गांधी और राहुल गांधी से ईडी को पूछताछ को लेकर प्रदर्शन हो रहा है। सदन में हंगामा को लेकर राज्यसभा और लोकसभा के निलंबित सांसद संसद भवन परिसर में बने गांधी प्रतिमा के सामने धरना दे रहे हैं। कुल मिलाकर पूरा मानसून सत्र हंगामेदार रह रहा है। इसी बीच संसद में चिकन तंदूरी पर बवाल हो गया है।
बीजेपी ने लगाया चिकन तंदूरी खाने का आरोप
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि सदन से निलंबित कुछ सांसदों ने गांधी प्रतिमा के सामने चिकन तंदूरी खा लिया। बीजेपी प्रवक्ता शाहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया है कि निलंबित सांसदों ने संसद परिसर स्थित गांधी प्रतिमा के सामने चिकन-तंदूरी खा लिया। उनका कहना है कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संसद में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन कर रहे कुछ निलंबित सांसदों ने चिकन तंदूरी खा लिया। सभी जानते हैं कि गांधी जी के जानवरों के वध पर कट्टर विचार थे। शहजाद पूनावाला ने कहा कि कई लोग पूछ रहे हैं कि ये विरोध था या तमाशा। या फिर पिकनिक।
As per media reports, some suspended MPs protesting in front of Gandhi statue in Parliament consumed 'Tandoori Chicken'.Everyone knows Gandhi ji had staunch views on slaughter of animals. Many people are asking if this was a protest or a farce & a picnic: Shehzad Poonawalla, BJP pic.twitter.com/46S3U6I9DT
— ANI (@ANI) July 28, 2022
बीजेपी के आरोपों पर टीएमसी सांसद का जवाब
इधर, शहजाद पूनावाला के आरोपों पर पलटवार करते हुए टीएमसी सांसद सुष्मिता देव ने कहा कि वे दरअसल, ये बर्दाश्त नहीं कर सकते कि खाना हमारे घर से नहीं बल्कि दूसरे सांसद ला रहे हैं। सुष्मिता देव ने कहा कि वे (बीजेपी) हमारी एकजुटता से डरते हैं। टीएमसी सांसद ने कहा कि हम जानते हैं कि बीजेपी और आरएसएस वाले बाहर क्या कहते हैं और अकेले में क्या खाते हैं।
It's a lie. Leaders & ministers of the Govt have become disreputed due to inflation. They don't have an answer, hence this propaganda. People & ministers of RSS eat everything behind closed doors. So, don't make a comment on our food: TMC MP Sushmita Dev, one of the suspended MPs pic.twitter.com/8jK3ewnSV2
— ANI (@ANI) July 28, 2022
टीएमसी सांसद ने सरकार पर लगाया ये आरोप
तृणमूल कांग्रेस की सांसद सुष्मिता देव ने कहा कि बीजेपी द्वारा लगाए जा रहे आरोप झूठे हैं। महंगाई के कारण सरकार के नेता और मंत्री बदनाम हो गये हैं। उनके पास कोई जवाब नहीं है। इसलिए, विपक्षी सांसदों के बारे में दुष्प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आरएसएस के लोग और सरकार के मंत्री बंद दरवाजों के पीछे सबकुछ खाते हैं, इसलिए हमारे खाने पर टिप्पणी ना करें।