logo

विजयोत्सव : भोजपुर में बाबू कुंवर सिंह विजयोत्सव की धूम, गृहमंत्री अमित शाह ने किया बाबू कुंवर को नमन

AMIT_SHAH.jpg

बिहारः

भोजपुर जिले के जगदीशपुर में हर साल आज ही के दिन बहुत ही धूमधाम से बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव मनाया जाता है। इस साल यह दिन बड़े पैमाने पर मनाया जा रहा है। जिसमें शिरकत करने गृहमंत्री अमित शाह आए हैं। खास बात यह भी है कि समारोह में 75 हजार राष्‍ट्रध्‍वज फहरा कर किसी एक आयोजन में एक जगह राष्‍ट्रध्‍वज फहराने का विश्‍व रिकार्ड भी बनाया जाएगा। अभी तक ऐसा रिकार्ड पाकिस्‍तान के नाम है।


पटना से सीधे रवाना हुए थे 
मगध और भोजपुर के लाखों लोग विजयोत्सव के गवाह बने हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन देश के गृह मंत्री अमित शाह ने किया। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अमित शाह दोपहर 12:15 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट से ही वे हेलीकाप्टर के जरिए भोजपुर के लिए रवाना हो गये थे। वहां उन्होंने सबसे पहले जगदीशपुर किले में वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद वहां से दुलौर रवाना हुए। जहां विजयोत्सव समारोह आयोजित है। 23 अप्रैल ही वह ऐतिहासिक दिन है, जब बाबू कुंवर सिंह अंग्रेजों को पराजित कर अपने किले में वापस लौटे थे।