logo

2000 क्विंटल फूलों से सजी अयोध्या, भाइयों के साथ होगा श्रीराम का मंदिर प्रवेश

ram_mandir_flower.jpg

द फॉलोअप डेस्क
22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसे लेकर आयोध्या में युद्धस्तर पर तैयारी चल रही है। पूरे प्रदेश को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। करीब 2000 क्विंटल फूल से पूरी रामनगरी सजाई गई है। ऑस्टेलिया से ड्रेसिना प्रजाति का फूल मंगाया गया है। इसकी खासियत है कि ये एक सप्ताह तक तरो-ताजा रहता है। फूलों से सजे राम मंदिर की भव्यता कई गुना बढ़ गई है। मंदिर को पीले, गुलाबी, सफेद, लाल, नीले फूलों से सजाया गया है। वहीं, आज शाम को रामलला की पुरानी प्रतिमा को मंदिर ले जाया जाएगा। रामलला के साथ उनके तीनों भाई, हनुमान और शालिग्राम भी रहेंगे।


50 टन फूल और 300 कारीगर
बता दें कि राम मंदिर के अंदर और बाहर प्रभु राम की मूर्ति को गर्भ गृह तक ले जाने के लिए और अतिथियों के स्वागत के लिए कुल तीन मुख्य गेट बनाये गये हैं। तीनों गेट को बनाने के लिए 50 टन फूल का इस्तेमाल किया जा रहा है। और इसके लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से 300 कारीगरों को बुलाया गया है। ये कारीगर गेट को आकर्षक डिजाइन के साथ तैयार कर रहे हैं। जिसमें धार्मिक आस्था और प्रतीकों की झलक दिखाई देगी। ये कारीगार दिल्ली, लखीमपुर, बहाइच और वाराणसी से अयोध्या बुलाये गये हैं। सभी कारीगर तीन शिफ्ट में कार्य करते हुए गेट को कंप्लीट करने में लगे हुए हैं।  

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\