logo

22 जनवरी के लिए चंदा मांगने गए लोगों पर हमला, एक की मौत; कई घायल

unnao1.jpg

द फॉलोअप डेस्क
22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह ((Ram Mandir Pran Pratishtha) होना है। इसे लेकर युद्धस्तर पर तैयारी चल रही है। वहीं देशभर में भी लोग अपने स्तर से तैयारी कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्नाव में दो समुदायों के बीच झड़प हो गई। झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मरने वाले का नाम विनोद कश्यप है। वहीं कई लोग घायल भी हैं। ये लोग 22 जनवरी को हो रहे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन स्थानीय मंदिर में कार्यक्रम करने के लिए चंदा मांग रहे थे। पुलिस पैसों के लेन-देन से जुड़ा मामला बता रही है, जबकि मृतक के परिजनों का आरोप है कि मामला सांप्रदायिक है।


 चंदा जुटाने गया था विनोद  
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक विनोद कश्यप अपने भाई समेत कई दूसरे लोगों के साथ 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन स्थानीय मंदिर में कार्यक्रम के लिए चंदा जुटा रहा था। चंदा मांगते वक़्त 'जय श्री राम' के नारे भी लगाए जा रहे थे। कथित तौर पर उसी दौरान दूसरे समुदाय के लोगों ने उन पर हमला कर दिया। 
ईट- पत्थर से हमला किया
मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि चंदा मागने के दौरान लग रहे 'जय श्री राम' के नारों से काले खान और उसके साथी ग़ुस्सा हो गए। हालांकि, मृतक की पत्नी प्रीति कुछ और आरोप लगा रही है। प्रीति का कहना है कि काले खान और उसके साथी पहले विनोद के भाई को ले गए। लेकिन जब विनोद उसे बचाने गया, तो उन लोगों ने ईटों और पत्थरों से हमला कर दिया। विनोद की मौत की ख़बर सामने आने के बाद गंगाघाट पुल इलाके में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। उन्नाव-कानपुर मार्ग को जाम कर दिया था। 


पुलिस ने समझा बुझाकर रास्ता साफ कराया
पुलिस का कहना है कि मामले की जानकारी के बाद हम दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। आक्रोशित लोगों ने उन्नाव-कानपुर मार्ग को जाम कर दिया था। अधिकारियों के काफी देर तक मनाने के बाद भीड़ शांत हुई और जाम खुलवाया जा सका। पुलिस का कहना है कि कई लोग इसे सांप्रदायिक एंगल देने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मामला ऐसा नहीं है। केवल पैसों को लेकर ही दोनों समूहों में झगड़ा हुआ है। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण पुलिस हरकत में आ गई। अधिकारी मौक़े पर पहुंचे और मामले को शांत करने की कोशिश में जुट गए।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\