ऊधमपुर:
जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर (Udhampur in Jammu and Kashmir) में फिर एक बस में रहस्यमयी तरीके से ब्लास्ट हुआ। बता दें कि यह बीते 8 घंटे में दूसरा धमाका है। हालांकि किसी हताहत की सूचना नहीं है। पुलिस घटनास्थल पर जांच कर रही है और इस बम धमाके का आतंकी कनेक्शन खोज रही है। लेकिन शहर में लगातार दो धमाकों के बाद प्रशासन अलर्ट (Police Alert) हो गई है। वहीं लोगों में भय पैदा हो गया है।
6 बजे हुआ धमाका
आज सुबह 6 बजे धमाका होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। इस धमाके में बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। ADGP जम्मू मुकेश सिंह ने बताया कि उधमपुर के पुराने बस स्टैंड के पास सुबह 6 बजे ये धमाका हुआ। ताजा जानकारी के अनुसार इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, इस घटना के पीछे का कारण और उद्देश्य का पता नहीं चल पाया है। पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है और मामले की जांच कर रही है।
पहला ब्लास्ट बुधवार रात हुआ
बता दें कि पहला ब्लास्ट बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे दोमेल चौक पर पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक खाली बस में हुआ। इसमें 2 लोग घायल हुए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरा ब्लास्ट गुरुवार सुबह 6 बजे ओल्ड बस स्टैंड पर खड़ी एक खाली बस में हुआ। इस ब्लास्ट में कोई घायल नहीं हुआ। ऊधमपुर पुलिस और अन्य एजेंसियां मौके पर पहुंच गई हैं और मामले की जांच कर रही हैं।