द फॉलोअप डेस्क
देश के बड़े उद्योगपतियों में शुमार अनिल अंबानी अपनी पत्नी टीना अंबानी के साथ बिहार दौरे पर पहुंचे। रविवार सुबह करीब 10 बजे वह विशेष विमान से गया एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वह अपने परिवार के साथ बोधगया गए। अंबानी परिवार ने महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध का दर्शन किया और विशेष पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने पवित्र बोधि वृक्ष के नीचे ध्यान भी लगाया।
इसके बाद अनिल अंबानी और उनका परिवार गया शहर स्थित विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने गर्भगृह में दर्शन किए। विष्णुपद मंदिर में एक घंटे से अधिक समय तक अनिल अंबानी ने पूरी विधि-विधान से अपने पूर्वजों का पिंडदान किया। उनके तीर्थ पुरोहित और विष्णुपद मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शंभू लाल विट्ठल ने उन्हें पिंडदान की प्रक्रिया पूरी कराई।
अंबानी दंपति की यह यात्रा पूरी तरह से आध्यात्मिक और धार्मिक थी। विष्णुपद मंदिर में पिंडदान के बाद, अंबानी परिवार पालनपीठ मां मंगला गौरी मंदिर भी गया, जहां उन्होंने विशेष पूजा अर्चना की। इस दौरान अनिल अंबानी ने कहा कि मां मंगला गौरी को लेकर भक्तों में विशेष श्रद्धा होती है।
अंबानी परिवार की यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने खास तैयारी की थी। जिला पदाधिकारी डॉ. त्याग राजन और वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार की ओर से सुरक्षा को लेकर विशेष आदेश जारी किए गए थे।
गया एयरपोर्ट से बोधगया, फिर विष्णुपद मंदिर और मां मंगला गौरी मंदिर तक यात्रा के दौरान तीनों स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात था। सुरक्षा व्यवस्था में सदर एसडीओ, सिटी एडिशनल एसपी, डीएसपी और दरोगा रैंक के कई अधिकारी लगे थे।
अंबानी परिवार की इस यात्रा ने धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से खास महत्व ग्रहण किया और जिला प्रशासन की तरफ से पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी।