द फॉलोअप डेस्क
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति को ऑफिस से छुट्टी नहीं मिली, तो उसने खूनी खेल को अंजाम दे दिया। मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता के टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में कार्यरत एक कर्मचारी ने छुट्टी नहीं मिलने पर खौफनाक कदम उठाया।
CCTV में कैद हुई घटना
बताया गया कि छुट्टी नहीं मिलने से नाराज कर्मचारी चाकू लेकर ऑफिस पहुंचा। फिर उसने साथ काम करने वाले 4 सहयोगियों पर चाकू से वार कर दिया। वहीं, सहकर्मियों पर वार करने के बाद आरोपी अमित खून से सना चाकू लेकर घूमता नजर आया। हालांकि, यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, सहकर्मियों पर हमला करने वाला अमित सरकार कोलकाता के न्यूटाउन में कारीगरी भवन के टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में काम करता है। अमित पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के सोदपुर के घोला का निवासी बताया जा रहा है, जो बंगाल सरकार के टेक्निकल शिक्षा विभाग में काम करता है।घायलों की हुई पहचान
वहीं, घटना को लेकर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अमित का सुबह छुट्टी लेने को लेकर अन्य साथियों के साथ विवाद हो गया था। इसके बाद अमित चाकू लेकर ऑफिस आया और उसने सहकर्मियों पर चाकू से हमला कर दिया। फिर अमित वहां से भागने का प्रयास करने लगा। इस हादसे में घायल होने वाले लोगों की पहचान अमित सरकार के सहकर्मी जयदेब चक्रवर्ती, शांतनु साहा, सार्था लेट और शेख सताबुल के रूप में की गई है।
सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि इनमें से 2 की हालत गंभीर है। फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद पुलिस आशंका जता रही है कि आरोपी शायद मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्या से ग्रसित है।