logo

संभल के मुस्लिम इलाके में मिला पुराना मंदिर, 46 साल से बंद धार्मिक स्थल को सौंपा जायेगा हिंदुओं को 

sambahl.jpg

संभल

यूपी के संभल जिले में खग्गुसराय सराय में एक पुराना मंदिर मिला है। ये मंदिर 46 साल से बंद है जिसे अब खोला गया है। जिले के डीएम-एसपी के चलाए गए अभियान में इस मंदिर का पता चला है। ये मंदिर मुस्लिम बहुल इलाके में हैं और इसे मंदिर रस्तोगी परिवार के कुलगुरु का बताया जा रहा है। मंदिर की साफ सफाई शुरू की गई तो इस दौरान कुआं भी मिला है। कुंए को भी खोलने का कार्य किया जा रहा है। 

इस बाबत जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि बिजली चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए हम यहां आए, तो हमने देखा कि यहां एक मंदिर था, जिस पर अतिक्रमण किया गया था। यहां एक कुआं भी है। अधिकारी ने बताया, मंदिर को उस समुदाय को सौंप देंगे, जिसका वह है। सफाई का काम चल रहा है। जो लोग अतिक्रमण कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 
जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने कहा, "आज हम यहां लाउडस्पीकर को लेकर जांच करने आए थे इसी दौरान देखा कि यहां बड़ी संख्या में बिजली चोरी हो रही है। करीब 15 से 20 घरों और धार्मिक स्थलों पर बिजली चोरी पाई गई है। जब हम एक मस्जिद के पास पहुंचे तो वहां करीब 9 पंखे, एक फ्रिज, एक वॉशिंग मशीन और करीब 25 से 30 लाइट पॉइंट थे और मीटर बंद था और कटिया लगा रखी थी।“ 


 

Tags - Sambhal National News National News Update National News live Country News Breaking News