logo

महाकुंभ मेला में भीषण आग से अफरा-तफरी का माहौल, कई टेंट जलकर राख; सिलेंडर भी फटे

676767.jpg

द फॉलोअप डेस्क
महाकुंभ मेला क्षेत्र में आज भीषण आग लग गई। इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना रविवार दोपहर करीब 3:30 बजे हुई। बताया जा रहा है कि तुलसी मार्ग पर स्थित सेक्टर 19 रेलवे पुल के नीचे विवेकानंद सेवा समिति वाराणसी के शिविर में आग लगी। यह आग तेजी से फैलते हुए एक शिविर से दूसरे शिविर की ओर बढ़ रही थी। कुछ ही मिनटों में आग ने एक दर्जन से अधिक टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं, आग लगने के कारण अंदर से सिलेंडरों के फटने की आवाजें सुनाई देने लगीं। 

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
शुरूआती जांच में जो बात सामने आ रही है, उसके अनुसार आग सिलेंडर लीक होने की वजह से लगी थी। जानकारी हो कि आग लगने के दौरान लोग अपनी जान बचाने के लिए सिलेंडरों को लेकर शिविर से बाहर की ओर दौड़ते हुए नजर आए। इसके बाद रेस्क्यू टीम, NDRF और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। साथ ही 4 फायर बिग्रेड और आठ बुलेट गाड़ियों को भी घटनास्थल पर भेजा गया है। इसके अलावा मीडिया सेंटर से भी 2 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां रवाना की गई हैं। अस्पतालों को किया गया अलर्ट 
बताया जा रहा है कि आग सेक्टर 19 से होते हुए सेक्टर 20 की ओर बढ़ रही है। इसने गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर को भी अपनी चपेट में ले लिया है। आग पर काबू पाने के लिए तमाम आला अधिकारी, DIG वैभव कृष्ण, मेलाधिकारी और SSP कुम्भ मौके पर पहुंचे हैं। इस दौरान एंबुलेंस और अन्य राहत किट भी तैयार रखे गए हैं। इसके अलावा अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया गया है। 
 

Tags - Prayagraj MahaKumbh 2025 Maha Kumbh Mela Area Fire Broke Out Tents Burnt Cylinders Burst UP News National News Latest News Breaking News