डेस्क :
इसी सप्ताह सेना भर्ती के लिए नई योजना अग्निपथ का ऐलान किया गया। जिसकी खबर सुनते ही देश के कई हिस्सों से लगातार विरोध प्रदर्शन और उसके हिंसा में तब्दील होने की खबरें आ रही है। अग्निपथ के विरोध में शुक्रवार को भी कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन जारी है। कुछ जगहों पर ट्रेन में आग लगाई गई और तोड़फोड़ की घटना घटी है। अग्निपथ योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शनकारियों ने बिहार के लखीसराय जंक्शन में एक ट्रेन में आग लगा दी। पुलिस ने कहा है कि उन्होंने मुझे वीडियो बनाने से रोका और मेरा फ़ोन छीन लिया। ट्रेन के 4-5 कंपार्टमेंट्स प्रभावित हुए हैं। प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन से यात्रियों को उतार दिया और वो वहाँ से चले गए। वहीं, समस्तीपुर में दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में भी आग लगा दी गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
यूपी के बलिया में भी विरोध प्रदर्शन और तोड़फोड़
उत्तर प्रदेश के बलिया में भी ट्रेन में तोड़फोड़ की गई है। यहाँ युवकों की भीड़ ने रेलवे स्टेशन पर पत्थरबाजी की बीबीसी के संवाददाता विष्णु नारायण से बलिया ज़िला मैजिस्ट्रेट सौम्य अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को सुबह से फोर्स तैनात है, उपद्रवियों को डैमेज करने से रोक दिया है। पत्थरबाजी का प्रयास किया गया था। लड़कों की पहचान कर उनपर कार्रवाई की जा रही है।
विक्रमशिला एक्सप्रेस में लगाई आग
भागलपुर से नई दिल्ली जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस को भी उग्र प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया। लखीसराय थाना के SHO ने कहा कि विक्रमशिला एक्सप्रेस के 7-8 बोगियों में उपद्रवियों ने आग लगा दी और भी कुछ ट्रेनों में आग लगाई है। फिलहाल दमकल के माध्यम से आग पर क़ाबू पाने की कोशिश जारी है। लेकिन, प्रदर्शनकारी हज़ारों की संख्या में हैं, जिन पर काबू पाने में मुश्किलें आ रही हैं।
विरोध प्रदर्शनों के बीच सरकार ने बढ़ाई उम्र सीमा
देश में बढ़ते विरोध प्रदर्शन के बीच सरकार ने अग्निपथ योजना तहत सेना में भर्ती होने की योजना उम्र सीमा 17.5 -21 साल से बढाकर 23 साल कर दिया है। लेकिन ,इस घोषणा के बाद युवाओ का गुस्सा शांत होता नहीं दिख रहा है।