logo

पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा का विशेष सत्र 28 अप्रैल को बुलाया गया

KASHMIR_LEGIS.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार एक्शन मोड में आ गयी है। इसी को लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है, जो सोमवार 28 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे जम्मू में आयोजित होगा। इस संबंध में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 24 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 की धारा 18(1) के तहत आदेश जारी किया। विधानसभा सचिव मनोज कुमार पंडित द्वारा सभी विधायकों को सत्र में शामिल होने के लिए आधिकारिक सूचना भेजी गयी है। इस विशेष सत्र में सुरक्षा से जुड़े गंभीर मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। साथ ही कई अन्य जरूरी विधायी और प्रशासनिक विषयों पर भी विचार किया जाएगा। 

Tags - National News National Latest News Jammu and Kashmir Pahalgam Terror Attack Assembly Special Session