logo

झारखंड के बाद अब उत्तर प्रदेश में छात्र उतरे सड़क पर, UPPSC परीक्षा को लेकर हुआ ये विवाद

ww1.jpg

द फॉलोअप डेस्क
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के PCS प्री और RO व ARO (Assistant Review Officer) की परीक्षा 2 दिन में संपन्न कराने के निर्णय के विरोध में सोमवार 11 नवंबर को शुरू हुआ छात्र आंदोलन, प्रयागराज में UPPSC मुख्यालय के सामने मंगलवार 12 नवंबर को भी जारी है। इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को कमिश्नर, DM और आयोग के बीच बैठक हुई, जो बेनतीजा रही। वहीं, आंदोलनकर्मी छात्रों ने सोमवार की रात खुले आसमान के नीचे गुजारी और मंगलवार की सुबह फिर से धरना प्रदर्शन में जुट गए। जो छात्र-छात्राएं रात में अपने घर चले गए थे, वो मंगलवार की सुबह आयोग के मुख्यालय के गेट पर फिर से एकत्रित हो गए और आंदोलन शुरू कर दिया।लोक सेवा आयोग के गेट पर धरना
प्रतियोगी छात्रों ने सोमवार सुबह से लोक सेवा आयोग के गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू किया। दिन ढलने के साथ हजारों की संख्या में छात्रों ने मोबाइल फोन की टार्च जलाकर एकता दिखाई। आयोग ने पिछले मंगलवार को इन परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा की थी। इसमें PCS प्री की परीक्षा के लिए 7 दिसंबर और 8 दिसंबर की तारीख घोषित की गई है। वहीं, समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी प्री की परीक्षा के लिए 22 और 23 दिसंबर की तिथि घोषित की गई है। छात्र अलग-अलग शिफ्ट में परीक्षा आयोजित कराए जाने के नियम को बदलने की मांग कर रहे हैं।पुलिस ने रोका आंदोलनकारी छात्रों को 
आंदोलन शुरू होने के समय आयोग के आसपास भारी संख्या में तैनात पुलिसकर्मियों ने छात्रों को गेट नंबर 2 की तरफ आने से रोका। लेकिन भारी संख्या में छात्र-छात्राओं की भीड़ बैरिकेड को पार करते हुए गेट के पास पहुंची और धरने पर बैठ गई। पुलिस ने छात्रों को तितर-बितर करने के लिए उन्हें खदेड़ा, लेकिन आंदोलनरत छात्र फिर से वहां एकत्रित हो गए।

UPPSC ने जारी किया बयान

उक्त मामले में सोमवार की रात उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एक बयान जारी कर कहा था कि  "परीक्षाओं की शुचिता और छात्रों के भविष्य को संरक्षित करने के उद्देश्य से परीक्षाएं केवल उन केंद्रों पर कराई जा रही हैं, जहां किसी प्रकार की गड़बड़ियों की कोई संभावना नहीं है। पूर्व में दूर-दराज के परीक्षा केंद्रों में कई प्रकार की गड़बड़ियां संज्ञान में आयी हैं, जिन्हें खत्म करने के लिए यह कदम उठाए गए हैं।" बयान में आयोग ने यह भी कहा कि परीक्षाओं के संबंध में अभ्यर्थियों ने आयोग को पत्र भेजकर बताया है कि कुछ टेलीग्राम चैनलों एवं यू ट्यूबर्स द्वारा परीक्षा को टलवाने की साजिश की जा रही है।

Tags - Jharkhand Uttar Pradesh UPPSC exam Student’s strike Strike in Prayagraj Prayagraj News in Hindi UP News