logo

8 साल की उम्र में खोई महिला को 57 साल बाद मिला अपना परिवार, जानिए कैसे हुआ दिलचस्प मिलन 

5710.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

उत्तर प्रदेश में रामपुर की बिलासपुर तहसील के पजावा गांव के प्राथमिक स्कूल में बच्चों के लिए खाना पकाने वाली 65 साल की रसोईया को कुल 57 साल बाद आखिर अपना घर परिवार मिल ही गया। यह सब स्कूल की प्रिंसिपल की कोशिशों के चलते हुआ जब उन्होंने बूढ़ी रसोईया से उसके परिवार से बिछड़ने की दुख भरी कहानी सुनी। 
दुख भरी दास्तां सुनकर लोग अक्सर अफसोस तो करते हैं लेकिन मदद के लिए आगे नहीं आते पर स्कूल की प्रिंसिपल ने मन ही मन में यह ठान लिया था कि वह इस 57 साल पहले मेले में खोई 8 साल की बच्ची जो कि अब 65 साल की बूढ़ी रसोईया है को उसके परिवार से मिलाएंगी। उनका यह संकल्प पूरा भी हुआ। 
इस विषय पर फूलवती ने मीडिया से बात करते हुए कहा, हम आजमगढ़ से आए मुरादाबाद में बिछड़ गए थे। जिसने हमें गोद लिया था उसी ने हमें रखा था उसी ने हमारी शादी की थी। उसी की वजह से हमारी इतनी उम्र हुई है। बिछड़ने के समय मेरी उम्र 8 साल की थी। अब मैडम ने परिवार से मिलवाया है। मैडम ने मुझसे पूछा था कि आंटी तुम कहां की रहने वाली हो तो हमने सारे किस्से के साथ उन्हें बताया था कि हमारा जिला आजमगढ़ लगता है। मैडम का भाई वहां पर पोस्टिंग में हैं तो उन्होंने अपने भाई से जानकारी निकलवाई। मुझे पहले का कुआं याद था और मामा और भाई का नाम याद थ। मेरे गांव का नाम छुटीदार था। वहीं से हमारी खोज निकाली गई। अब तो हमारा सब परिवार मिल गया। 57 साल के बाद परिवार मिला, फिर मैं आजमगढ़ गई और एक महीने रहकर आई। बहुत अच्छा लग रहा था, पूरा परिवार अच्छा है। जब हमारी जन्मभूमि 

Tags - UPNEWSUPPOSTLOSTFOUNDLATETSTNEWSFAMILY57YEARS