logo

खेत में छिपे तेंदुए ने 8 साल की बच्ची को बनाया शिकार, मौके पर मौत 

तेंदुआ_ु.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

कतर्निया वन्य जीव प्रभाग क्षेत्र में आजकल तेंदुए की हलचल कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। हलचल बढ़ाने के साथ-साथ तेंदुओं के हमले में भी बढ़ोतरी हुई है। ताजा मामला कतर्निया वन्य जीव प्रभाव के ककरहा रेंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम तमोली पुरवा का है जहां की रहने वाली मासूम बालिका शालिनी को तेंदुए ने अपना निवाला बना लिया है।
ककरहा रेंज का है मामला
ताजा मामला कतर्निया वन्य जीव प्रभाग के ककरहा रेंज के ग्राम पंचायत उर्रा के तमोलिन पुरवा गांव का है। जहां के रहने वाले बैजनाथ अपनी पत्नी और बच्ची के साथ खेत पर काम करने गए थे। सभी लोग खेत में काम करने में लगे हुए थे तभी दूसरे खेत में घात लगाकर बैठे हुए तेंदुए ने बैजनाथ की 8 वर्षीय पुत्री शालिनी के ऊपर हमला कर दिया और उसको अपने जबड़े में दबाकर गन्ने के खेत में खींच ले गया। बैजनाथ और उनकी पत्नी सहित अन्य ग्रामीणों द्वारा हांका लगाया गया ।जिससे डर कर तेंदुआ बच्चे शालिनी को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी बालिका की जान जा चुकी थी।
बच्ची की मौत के बाद परिवार के लोग रोने चिल्लाने लगे। जिनकी आवाज़ सुनकर सैकड़ो गांव के लोग एकत्रित हो गए। घटना की सूचना मिलने पर संबंधित वनकर्मी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी डीएफओ को दी गई। आपको बता दें कि मृतक बच्ची शालिनी 8 वर्ष कक्षा 2 की छात्रा थी। वनकर्मियों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को भी दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। शव को कब्जे में लेने के पश्चात पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेज दिया है। कतरनिया वन्य जीव विभाग के डीएफओ बी शिव शंकर ने तेंदुए के हमले में बालिका की मौत होने की बात कही है।
 

Tags - Upnewsuppostlepordattackcrimenewscrimepost