logo

एक ऐसी गौशाला जहां होगी डेस्टिनेशन वेडिंग, गायों के लिए करवाना होगा भंडारा

GAAY.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में शादी के लिए एक खास जगह है, जहां आप अपनी शादी को स्पेशल बना सकते हैं।  ग्वालियर में एक ऐसी गौशाला का निर्माण किया गया है, जहां आप डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते हैं, खास बात यह है कि यहां शादी के सभी कार्यक्रम केवल दिन में ही होंगे जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सभी आयोजन होंगे। इसके अलावा यहां आपको गायों के लिए हरे चारे का भंडारा कराना होगा। इसके लिए आपको 20 लाख रुपए तक का खर्च करना होगा। 


ग्वालियर के मुरार क्षेत्र में लालटिपारा आदर्श गौशाला का निर्माण किया गया है। यह गौशाला संतों ने बनवाया है। जिसमें विवाह का आयोजन किया जाएगा। संतों का कहना है कि युवा पीढ़ी को संस्कृति और संस्कारों से जोड़ने के लिए इस गौशाला का निर्माण किया गया है। जबकि यहां केवल दिन में ही शादियां करवाई जाएगी, क्योंकि इससे न केवल पैसों की बचत होती है, बल्कि शादी भी दिन में ही होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि यहां 20 लाख रुपए की लागत से सांस्कृतिक मंडप तैयार किया जा रहा है, जिसमें 22 जनवरी को पहली शादी का आयोजन होगा। 


गौशाला में विवाह कराने के लिए ब्राह्मणों की व्यवस्था भी गौशाला की तरफ से ही करवाई गई है। विवाह का आयोजन करवाने वालों को गोवंश को हरे चारा का भंडारा देना होगा, जबकि शादी समारोह में दोनों तरफ से ज्यादा से ज्यादा 500 लोग शामिल होंगे। यहां शादी का आयोजन पूरी तरह से देशी होगा। लोगों के ठहरने के लिए 35-40 कुटिया बनवाई जा रही है, जिसमें 10 लोग आराम से रह सकेंगे। खाने के लिए मोटे अनाज से ही व्यंजन बनेंगे और डिस्पोजल की जगह पत्ते की थाली और कुल्हड़ के ग्लासों का उपयोग किया जाएगा। यहां होने वाली शादी पूरी तरह से इकोफ्रेंडली होगी। वहीं दुल्हन की विदाई यहां महंगी कारों में नहीं बल्कि बैलगाड़ी में कराई जाएगी। जबकि वरमाला कार्यक्रम पालकी में होगा।