logo

पेयजल संकट : पानी के लिए ग्रामीणों ने झरने से गांव तक बिछाया 1 किमी लंबा पाइप, जानिए कहां का है मामला! 

sankat123.jpg

सरगुजा: 

गर्मियों का मौसम शुरू होते ही पेयजल संकट कितना गहरा गया है, इसका अंदाजा छत्तीसगढ़ की एक घटना से लगाया जा सकता है। छत्तीसगढ़ के एक गांव में ग्रामीणों ने पेयजल संकट से निपटने का अनोखा तरीका निकाला। गांव में भूजल काफी नीचे चला गया। चापाकल खराब पड़े हैं। ऐसे में ग्रामीणों ने 1 किमी लंबा पाइप बिछाकर पानी का इंतजाम किया। 

1 किमी दूर बहता झरना ही एकमात्र स्त्रोत
गांव वालों के लिए पानी का एकमात्र स्त्रोत 1 दूर बह रहा झरना ही था। कई बार प्रशासन को कहने के बाद भी गांव में पानी की आपूर्ति का उपाय नहीं किया गया तो गांव वालों ने झरने से लेकर गांव तक 1 किमी लंबा पाइप बिछा दिया। अब इस पाइप के जरिये गांव तक पानी आता है। पेयजल सहित तमाम अन्य गतिविधियों के लिए इस पानी का इस्तेमाल किया जाता है। 

अधिकारियों ने शिकायत का समाधान नहीं किया
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में एक ग्रामीण ने बताया कि हमने पैसे जमा किए। श्रमदान के जरिये पाइप बिछाई। गांव की बड़ी आबादी के लिए महज एक हैंडपंप है, वो भी खराब पड़ा है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार प्रशासन को शिकायत दी गई लेकिन अधिकारियों ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। मजबूरन हमें खुद ही पाइप बिछाना पड़ा।