दिल्लीः
दिल्ली स्थित एम्स में एक 6 साल की बच्ची ने पांच लोगों को जीवन दान दिया है। बच्ची ने पांच लोगों की जिंदगियां बचाई है। बच्ची रोली प्रजापति दिल्ली एम्स में अंग दान करने वाली सबसे कम उम्र की बच्ची बन गई है। दरअसल नोएडा में अज्ञात अपराधियों ने रोली के सिर में गोली मार दी थी। जिसके बाद से वह कोमा में चली गयी थी। एम्स में उसका इलाज चल रहा था। जहां चिकित्सकों ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया था। बच्ची के माता-पिता ने दरियादिली दिखाते हुे अपनी बेटी के अंगों को दान करने का निर्णय लिया, जिससे पांच लोगों को जिंदगी मिली है।
माता पिता का आभार
एम्स के सीनियर न्यूरो सर्जन डा दीपक गुप्ता ने बताया कि 27 अप्रैल को बच्ची रोली के सिर में गोली लगी हुई थी और पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। बच्ची ब्रेन डेड की हालत में अस्पताल लाई गई थी। इसके उसका इलाज शुरू किया। इस दौरान चिकित्सकों द्वारा समझाने पर बच्ची के माता-पिता अंग दान के लिए तैयार हो गए। डॉ. गुप्ता ने कहा, "अंगदान के बारे में ज्यादा जानकारी न होने के बावजूद यह कदम उठाने के लिए हम माता-पिता के आभारी हैं. उन्होंने जीवन बचाने के महत्व को समझा."