द फॉलोअप डेस्क
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के भरथना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आजाद रोड पर गुरुवार दोपहर करीब दो बजे 500-500 रुपए के नोट सड़क पर बिखर गए, जिसके बाद लूट मच गई। दरअसल, एक तेज रफ्तार बाइक सवार की जैकेट की जेब से 500-500 रुपए के नोटों की गड्डी गिर गई। गड्डी गिरते ही नोट हवा में उड़कर चारों ओर बिखर गए, जिससे लोग दौड़कर नोट बटोरने लगे।
नोट बटोरते हुए कई लोग सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गए हैं। पुलिस अब इन नोटों को बटोरने वालों की तलाश में जुटी हुई है और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आजाद रोड पर एक युवक बाइक से जा रहा था, तभी उसकी जैकेट से पांच सौ के नोटों की गड्डी सड़क पर गिर गई। बाइक सवार युवक बेखबर आगे बढ़ गया और नोटों की गड्डी खुलकर हवा में उड़ गई। इसके बाद, सड़क पर चल रहे लोग और पास की दुकानों के दुकानदारों ने भी नोट बटोरने शुरू कर दिए। कुछ ही मिनटों में सभी नोट बटोरकर भाग गए।
पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और अब बाइक सवार युवक और नोट बटोरने वालों की पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी है।