द फॉलोअप डेस्क
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के पाटन क्षेत्र में सोमवार को दो पक्षों के बीच हिंसक टकराव में चार लोगों की हत्या कर दी गई। यह घटना तिमारी गांव में हुई, जो जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित है। पुलिस ने घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया है।
पाटन क्षेत्र के पुलिस उपमंडल अधिकारी लोकेश डाबर ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हुई, जिसके बाद मामला हिंसा में बदल गया। यह हिंसा दो समूहों के बीच पुरानी रंजिश का नतीजा थी। दोनों पक्षों के बीच पहले से चल रही आपसी दुश्मनी के चलते यह संघर्ष हुआ। करीब 25 से 35 साल के युवकों का एक समूह जब दूसरे पक्ष पर हमला किया, तो तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। चौथे युवक की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हुई।
इस घटना में एक और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। मृतकों की पहचान अनिकेत दुबे, समीर दुबे, गुंजन पाठक और चंदन पाठक के रूप में हुई है। घटना में शामिल आरोपी साहू परिवार के लोग बताए जा रहे हैं, जिनसे मृतकों के परिवार का पुराना विवाद चल रहा था।
मृतकों के परिजनों ने शवों को रास्ते पर रखकर जाम लगा दिया, जिसके कारण इलाके में हंगामा हुआ। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं और घटना की जांच जारी है। पुलिस उपमंडल अधिकारी लोकेश डाबर ने बताया कि घटना के बाद इलाके में तनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और गांव में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।