logo

ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर के पूरे परिवार का खात्मा, कहा- अच्छा होता कि मैं भी मर जाता

AZHAR.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के बहावलपुर में स्थित जमिया मस्जिद सुब्हान अल्लाह (मरक़ज़ उस्मान-ओ-अली) पर एक सटीक कार्रवाई की है। इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर के परिवार के लगभग 10 सदस्य मारे गए हैं। इनमें उनकी पत्नी, बेटा, बड़ी बहन, बहनोई और उनके करीबी सहयोगी शामिल हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्ट्राइक के दौरान मसूद अजहर का पूरा परिवार उस समय परिसर में मौजूद था, जब भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने आतंकियों के मुख्य प्रशिक्षण और संचालन केंद्र को निशाना बनाया। जामिया मस्जिद सुब्हान अल्लाह एक 18 एकड़ में फैला क्षेत्र है, जहां जैश कई वर्षो से आतंकियों की भर्ती, प्रशिक्षण और हमलों की साजिश रचता रहा है। बताया जा रहा है कि इस हमले में मौलाना काशिफ, मौलाना अब्दुल रऊफ की बेटी और उसके पोते-पोतियां भी मारे गए। परिवार के खात्मे की खबर सुनकर मसूद अजहर गहरे सदमे में हैं। सूत्रों के अनुसार उन्होंने कहा, “अच्छा होता कि मैं भी मर जाता।” 

ऑपरेशन सिंदूर का मुख्य मकसद जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे 2 आतंकी संगठनों के जिहादी ढांचे को तबाह करना था। जैश-ए-मोहम्मद पर आधिकारिक तौर पर 2002 से प्रतिबंध है, लेकिन यह समूह आज तक सक्रिय रहा। बहावलपुर उनका गढ़ है, जो लाहौर से करीब 400 किमी दूर स्थित है। 


 

Tags - Operation Sindoor Masood Azhar National News Terrorist