logo

राम मंदिर में उमड़ी भारी भीड़ में गड़बड़ी की आशंका, रोकना पड़ा दर्शन; ATS कमांडो की तैनाती  

RAM11.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

राम मंदिर (Ram temple) में प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। एक मीडिया हाउस से मिली खबर के मुताबिक, भीड़ के कारण कुछ देर के लिए दर्शन बंद करना पडा और गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए यहां ATS कमांडो की तैनाती की गयी। खबर है कि इसके कुछ देर बाद RAF जवानों को भी मंदिर के अंदर तैनात किया गया। अय़ोध्या से मिल रही खबरों के अनुसार देशभर के रामभक्त यहां पहुंचने लगे हैं। भक्तों की भीड़ यहां कड़ाके की सर्दी के बीच सुबह पांच बजे से ही कतार में आकर खड़े हो गये। भारी भीड़ के कारण पुलिस ने गड़बड़ी की आशंका जाहिर की है। हालांकि लोगों को कड़ी सुरक्षा और चेंकिंग के बाद ही मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है। 

आसपास के जिलों की पुलिस सक्रिय 

अयोध्या में भारी पुलिस बल, ATS कमांडो और RAF जवानों की तैनाती के बाद आसपास के जिलों की पुलिस भी सक्रिय हो गयी है। खबर है कि बाराबंकी के एसपी ने लोगों से अपील की है कि वे फिलहाल अयोध्या दर्शन के लिए न जायें। पुलिस अधिकारी ने लोगों को जानकारी दी कि अयोध्या में दर्शन के लिए आये श्रद्धालुओं की संख्या में आशातीत वृद्धि हो रही है। बता दें कि बाराबंकी से अयोध्या की ओऱ रही भीड़ को देखते हुए शहर के कई रूट्स को बदल दिया गया है। बाराबंकी पुलिस अयोध्या पुलिस के साथ लगातार संपर्क में है।  

ये है राम मंदिर में दर्शन की टाइमिंग 
बता दें कि अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratistha) के बाद यहां आरती और पूजा-अर्चना के लिए टाइम-टेबल निर्धारित कर दिया गया है। इन आयोजनों में आमजन भी हिस्सा ले सकेंगे। राम मंदिर ट्र्स्ट की ओर से मिली जानकारी के अनुसार आमजन कल यानी 23 जनवरी से आरती और पूजा में भाग ले सकेंगे। ट्रस्ट ने कहा है कि भक्त दो पाली में रामलला के दर्शन कर सकेंगे। पहली पाली सुबह 7 बजे से शुरू होकर 11.30 बजे तक समाप्त हो जायेगी। वहीं, दूसरी पाली का समय 2 बजे से शाम 7 बजे तक की होगी। दर्शकों को मंदिर में एंट्री से पहले जांच के कुछ चरणों से गुजरना होगा।