द फॉलोअप डेस्क
क्रिकेटर युसूफ पठान अब सियासी मैदान में डेब्यू करेंगे। मिली खबर के मुताबिक पठान TMC के टिकट पर बेहरामपुर से आम चुनाव में हिस्सा लेंगे। बता दें कि बेहरामपुर वही लोकसभा सीट है, जहां से कांग्रेस के सीनियर लीडर और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी सांसद हैं। जानकारों का मानना है कि अधीर के खिलाफ पठान को चुनावी मैदान में उतारकर ममता बनर्जी ने कांग्रेस को कड़ा मैसेज देने की कोशिश की है।
टीएमसी के 42 उम्मीदवारों की हो चुकी है घोषणा
बता दें कि ममता बनर्जी ने अब तक लोकसभा चुनाव के लिए टीएमसी के 42 सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर दिये हैं। इसी क्रम में क्रिकेटर इरफान पठान को बेहरामपुर से टिकट देने की घोषणा की गयी है। ये भी जानना जरूरी है कि सीट शेयरिंग पर इंडिया गठबंधन से बात नहीं बन पाने के कारण ममता ने एक पखवाड़ा पहले एलान कर दिया था कि वे बंगाल में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेंगी।
हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -