द फॉलोअप डेस्कः
भाजयुमो के 23 अगस्त को मोरहाबादी मैदान में होनेवाले युवा आक्रोश रैली की तैयारियां जोरों पर है। कार्यक्रम को लेकर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई ने पश्चिमी सिंहभूम के हर क्षेत्र में युवाओं से जनसंपर्क और अपील कर रैली में हिस्सा लेने को कहा है। गगराई ने कहा कि युवाओं को राज्य सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ आंदोलन में हिस्सा लेना चाहिए जिससे राज्य सरकार की कमियों को जनता के समक्ष लाया जा सके ।
गागराई ने आरोप लगाया की चुनाव से पूर्व उन्होंने जिस प्रकार मुंगेरीलाल के हसीन सपने झारखंडी युवाओं को दिखाए थे उसका क्या हुआ। उन्होंने कहा कि बीते 4 वर्षों से हेमंत सरकार झारखंड की भोली-भाली जनता को ठगकर केवल तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं। झारखंडी युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही सारे युवाओं के भविष्य को संवारने का काम हमारी प्राथमिकता में रहेगा। किसान और मजदूर भाइयों को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। राज्य में पलायन पर रोक लगेगी।