logo

रांची में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई घटना

DEATH10.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड की राजधानी रांची के नगड़ी थाना अंतर्गत एडचोरो रेलवे क्रॉसिंग के पास सासाराम एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान रातु थाना अंतर्गत बाजपुर के रहने वाले रामकिशोर के 20 वर्षीय बेटे अरुण गोप के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद युवक का शव एडचोरो से पिस्का नगड़ी तक कई किलोमीटर दूर तक रेल से घसीटता हुआ चला गया। घटना 11:30 बजे के आसपास की बतायी जा रही है।
 

Tags - Ranchi News Train accident Accident News Youth died Railway crossing