logo

Jharkhand News : मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से लाभान्वित हो रहे युवा, 2,551 लोगों को मिला लाभ

iprd2.jpg

रांचीः
अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत ऋण की सुविधा अब राज्य के जरूरतमंद युवाओं की आजीविका का वाहक बन रहा है। कोरोना काल में बड़ी संख्या में अन्य प्रदेशों से लौटे प्रवासियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पूर्व से चली आ रही ऋण सह अनुदान योजना में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा संशोधन का निर्णय युवाओं के लिए स्वरोजगार के मार्ग को प्रशस्त कर दिया है। यही कारण है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में 1654 युवाओं को योजना का लाभ मिला और वे स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बने।

एसटी युवा सबसे अधिक हुए लाभान्वित 
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का सबसे अधिक लाभ अनुसूचित जनजाति के युवाओं ने लिया है। निगम प्रमंडलीय शाखा के आकंड़ों को देखें तो रांची शाखा में 372, हजारीबाग शाखा में 79,  दुमका शाखा में 324, चाईबासा शाखा में 146 और डालटनगंज शाखा में 23 अनुसूचित जनजाति के युवाओं को योजना से आच्छादित किया गया है।

स्वरोजगार से जोड़े गये हैं युवा
अनुसूचित जाति के 648 युवा, पिछड़ा वर्ग के 657, अल्पसंख्यक वर्ग के 249 एवं 53 दिव्यांग युवा लाभान्वित हुए हैं। इसके तहत अनुसूचित जनजाति के युवाओं को लोन के तौर पर 22 करोड़ 19 लाख 47 हजार 271 रुपये, अनुसूचित जाति के युवाओं को ऋण के रूप में 42 करोड़ 54 लाख आठ हजार 377 रुपये, पिछड़ा वर्ग को 11 करोड़ 38 लाख, 89 हजार 928 रुपये, अल्पसंख्यक वर्ग के बीच 5 करोड़ 28 लाख 46 हजार 784 रुपये और दिव्यांग युवाओं के बीच 56 लाख 43 हजार 422 रुपये का लोन स्वरोजगार हेतु उपलब्ध कराया गया है। 

यहां के युवाओं ने आगे बढ़कर लिया लाभ 
योजना के तहत दुमका के अनुसूचित जनजाति के 143, सिमडेगा के 134, रांची के 133, पश्चिमी सिंहभूम के 118 युवाओं ने योजना का लाभ लिया। पलामू में निवास करने वाले 228 अनुसूचित जाति वर्ग के, पिछड़ा वर्ग में सबसे अधिक हजारीबाग के 112, अल्पसंख्यक वर्ग में रांची के 43 एवं रांची के ही सबसे अधिक 13 दिव्यांग युवाओं ने आगे बढ़कर योजना से आच्छादित हुए।