द फॉलोअप डेस्क
रांची के करम चौक के पास एक युवक ने मंगलवार सुबह फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान राजू कुमार के रूप में हुई है। वह हजारीबाग जिले का रहने वाला था। राजू पिछले 3 साल से सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के करम चौक के पास किराए के मकान में अकेले रह रहा था। राजू बर्गर बनाने का काम करता था और हाल ही में उसने खुद बर्गर बनाकर बेचना शुरू किया था। वह इसका बिजनेस खोलना चाहता था। लेकिन, पैसे का इंतजाम न होने के कारण वह तनाव में था। उसके भाई रवि कुमार ने बताया कि राजू ने घर वालों से मदद मांगी थी, और परिवार ने उसे आर्थिक सहायता का आश्वासन भी दिया था।
पुलिस को सूचना मिलने पर मिला शव
मंगलवार सुबह जब राजू का कमरा काफी देर तक नहीं खुला, तो पड़ोसियों को शक हुआ। पुलिस को सूचना दी गई। सुखदेवनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एस्बेस्टस तोड़कर कमरे के अंदर गई, जहां राजू का शव फंदे से लटका हुआ मिला। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
तनाव में था राजू
राजू पहले एक कंपनी में बर्गर बनाने का काम करता था। लेकिन 2 महीने पहले उसने कंपनी छोड़ दी और खुद बर्गर बनाकर बाजार में बेचने लगा। उसने अपना बिजनेस शुरू करने की योजना बनाई थी, लेकिन पैसे की कमी के कारण वह परेशान था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में यूडी केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में आत्महत्या का कारण आर्थिक तंगी और तनाव लग रहा है।