logo

जितिया व्रत कर आंगन लीप रही थी महिला, करंट लगने से गई जान; मातम

00010.jpeg

गुमला  

जितिया पर्व की खुशी तब मातम में बदल गयी जब व्रत रख रही महिला की मौत करंट लगने से हो गयी। घटना गुमला के पालकोट थाना इलाके की है। इस बाबत महिला के पति अर्जुन नगेशिया ने बताया कि उसकी पत्नी सुपेश्वरी देवी ने जितिया का व्रत रखा था। इससे पूरे परिवार में खुशी का माहौल था। सुपेश्वरी देवी उपवास की हालत में ही घर की सफाई लीपाई कर रही थी। इसी दौरान घर के आंगन में वो बिजली के नंगे तार की चपेट में आ गयी। उसे करंट लगा और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। सुपेश्वरी देवी की मौत की खबर परिवार और पड़ोस के घरों में फैलते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आनन-फानन में उसे गुमला के सदर अस्पताल में लाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने कराया शव का पोस्टमार्टम 

सूचना मिलने पर गुमला पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिवार वालों को सौंप दिया। घटना के संबंध में पति ने बताया कि वो पालकोट के काशीकोना गांव में रहता है। जितिया के उपवास के दौरान ही पत्नी ने उसे किसी काम के लिए बाहर भेजा। उस समय वो आंगन की लीपाई कर रही थी। कुछ दिनों से आंगन से गुजर रहा बिजली तार जर्जर हो गया था। सुपेश्वरी देवी इसी जर्जर बिजली के तार की चपेट में आ गयी। और घटना स्थल पर ही देखते-देखते उसकी मौत हो गयी।