logo

बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने में मददगार साबित होगी‘झारखंड मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना’, जाने कैसे ले सकते हैं लाभ

LADLI1.jpg

द फॉलोअप डेस्क

राज्य के बेटियों की उज्जवल भविष्य के लिए सरकार ने झारखंड मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना की शुरूआत की। इस योजना के तहत बालिका को जन्म से लेकर शादी तक आर्थिक मदद पहुंचाना है। जिसमें 300000 लाख तक की वित्तीय मदद किया जाता है। झारखंड मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना राज्य के गरीब बेटियों की शिक्षा को महत्वता देने के लिए 15 नवंबर 2011 को शुरूआत की गई। बालिकाओं का वैसा परिवार जो गरीबी रेखा से नीचे अपनी जीवन यापन करते हैं। जिसके वजह से वे अपनी बेटियों को बेहतर शिक्षा नहीं दे पाते हैं। ऐसी बालिकाओं के लिए यह योजना वरदान साबित होगी। इसके अलावा जिनकी बेटियां होनहार है और परिवार गरीब है। वे पैसे के अभाव के कारण अपनी ऐसी बेटियों को शिक्षा देने में असक्षम होते हैं। उनकी बेटियां पढ़ना चाहती है। वैसे लोग अपनी बेटियों की बेहतर भविष्य बनाने के लिए इस योजना का लाभ ले सकतें हैं। झारखंड मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाड़ली योजना का संचालन समाज कल्याण व महिला बाल विकास विभाग की ओर से किया जाता है। आपको बता दें कि यह योजना महिला सशक्तिकरण को आगे लेकर जाएगी। साथ ही साथ इस योजना के माध्यम से लड़कियां सामाजिक और आर्थिक तौर पर भी मजबूत हो जाएगी। आज हम इसी योजना के बारे में जानेंगे। योजना का लाभ कैसे लें और इसका रजिस्ट्रेशन कैसे करेंगे।

यह भी पढ़ें: B.ED प्रवेश परीक्षा 23 अप्रैल को, इस दिन से करें आवेदन

इस योजना का मुख्य उद्देश्य

समाज में बहुत सारे लोग हैं जो गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन करते हैं। अगर उनकी बेटियां है तो वे अपनी बेटियों की बेहतर भविष्य के बारे में पैसे के अभाव में नहीं सोच पाते हैं। ज्यादतर ऐसे लोगों का सोच होता है कि बेयियां पढ़ लिख कर क्या करेगी। यदि पढ़ाते हैं तो उनकी पढ़ाई के लिए खर्चा कहां से लाएंगे। इन सभी समस्यओं का निराकरण करने के लिए राज्य सरकार ने झारखंड मुख्यमंत्री लक्ष्मी योजना की शुरूआत की है। इस योजना का मकसद है कि बच्चियों को उच्च स्तरीय शिक्षा प्रप्त करने में कोई बाधा उत्पन्न ना हो। इसके अलावा उनकी शादी में पैसे के अभाव के कारण रोकावट पैदा नहीं हो।

झारखंड मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना के लाभ

जो भी लड़कियां होनहार है और पढ़ना चाहती है, आगे कुछ बनना चाहती है उनके लिए यह एक बहुत ही अच्छी और महत्वपूर्ण योजना है। झारखंड मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना के अंदर 5 वर्ष की आयु तक की बेटियों को 6000 रुपये हर महीने राज्य सरकार की ओर से दिए जाएएंगे। ताकि बेटियों की पढ़ाई में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो और वह अपनी पढ़ाई को जारी रख सकें। बता दें कि इस योजना के तहत 6वीं कक्षा में दाखिला लेने पर लड़कियों को 2000 रुपये वितरित किया जाएगा। इस के बाद बच्चियों को 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए उन्हें 4000 रुपये वितरित किया जाएगा। जब लड़कियां 11वीं कक्षा में दाखिला लेने वाली होंगी तो उन्हें 7500 रुपए राज्य सरकार की तरफ से दिया जाएगा। इस के अलावा इंटरमीडिएट की पढ़ाई के दौरान बेटियों को हर महीने 200 रूपये स्कॉलरशिप के तौर पर दिए जाएगा। इसके अलावा जब लड़कियां 21 वर्ष या उससे पहले इंटरमीडिएट पास कर लेती है या फिर 18 साल के बाद उनकी शादी हो जाती है। लेकिन, लड़कियां शादी के बाद वह अपनी पढ़ाई जारी रखती है, तो उन लड़कियों को सरकार की तरफ से 108600 दिया जाएगा। वहीं, इस योजना के तहत बेसहारा तथा कुपोषण की शिकार बच्चियों को विशेष तौर पर लाभ पहुंचाया जाएगा। इस योजना का लाभ लेने वाली लड़कियां आत्मनिर्भर भी हो पाएंगी। कहा जाता है जिस घर में मां पढ़ी लिखी होती है वह घर किसी यूनिवर्सिटी से कम नहीं होता है। इस लिए लड़कियों को हर हाल में शिक्षा देना चाहिए। जिससे घर और बेहतर समाज का निर्माण हो सेक।

कौन-कौन ले सकते हैं योजना का लाभ

- झारखंड मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजनाका लाभ ऐसे व्यक्ति जो गरीबी रेखा के अंदर आते हो तथा जिसकी वार्षिक आय 72000 रुपये या उससे कम हो।

- अगर कोई बच्ची अनाथ है उसे किसी ने गोद लिया है तो ऐसी बच्ची भी इस योजना की हकदार है।

- अगर बच्चे जुड़वा हुए हैं अगर दोनों बच्चियां हैं, तो भी वह दोनों बच्चियां इस योजना के पूरा पूरा हकदार हैं।

- अधिकतम 2 बच्चों के बाद परिवार नियोजन दंपति द्वारा अपना ली गई हो।

- अगर किसी बच्ची के माता-पिता दोनों की मृत्यु हो गई हो तो भी उनकी बच्ची इस योजना की हकदार है। माता पिता की मृत्यु प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना जरूरी होगा।

- इस योजना के लिए जन्म के 1 वर्ष के अंदर ही आवेदन करना अनिवार्य होता है क्योंकि जन्म के 1 साल से अधिक पुराना आवेदन इस योजना के लिए मान्य नहीं होगा। क्योंकि इस योजना काम 2011-12 से शुरू हुआ लेकिन जो बच्चे 2010 में पैदा हुए उनका भी आवेदन मान्य होगा।

- इस योजना के आवेदन के लिए बालिका का जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य है।

- जब बालिका कक्षा 6th में पहुंचेगी मतलब पहले भुगतान होने के पूर्व पदाधिकारियों की ओर से बालिका के लिए आधार पहचान पत्र (UID) बनाना अनिवार्य होगा।

- बालिका और उनके परिजनों का आधार पहचान पत्र का नंबर होना भी जरूरी है।

योजना का लाभ पाने के लिए जरूरी जस्तावेज

-आधार कार्ड

- मूलनिवासी पहचान पत्र

- राशन कार्ड

- आय प्रमाण पत्र

- जन्म प्रमाण पत्र

- बीपीएल सूची में दर्ज नाम

- बैंक अकाउंट डिटेल्स

- पासपोर्ट साइज फोटो

- मोबाइल नंबर

झारखंड मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना के तहत जारी दिशा-निर्देश

झारखंड मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना के अंदर झारखंड में रहने वाले मूल निवासियों को ही आवेदन करने की अनुमति है। इस योजना के अंतर्गत उन सभी परिवारों की बेटियों को लाभ पहुंचाया जाएगा जो कि गरीबी रेखा से नीचे आते है। साथ ही साथ बीपीएल सूची में आने वाले सभी परिवार इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र हैं। जिन परिवारों की वार्षिक आय 72000 रुपये से कम है। वही परिवार अपनी बेटियों के लिए इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए वार्षिक आमदनी से संबंधित दस्तावेज जमा करना जरूरी है, तभी उन परिवार को आवेदन करने की अनुमति मिलेगी। बतादे कि जुड़वा लड़कियां होने पर दोनों बच्चियों को इस योजना का लाभ पहुंचाया जाएगा। 15 नवंबर 2010 के बाद जन्मी लड़कियों को भी इस योजना के तहत लाभ पहुंचाया जाएगा। इस के साथ ही लड़कियों का जन्म प्रमाण पत्र जमा करवाना भी जरूरी है। साथ ही पोस्ट ऑफिस में लड़की का बचत बैंक खाता होना भी जरूरी है। यदि बेटी को प्राथमिक स्तर की शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्कूल में दाखिला नहीं करवाया जाता तो ऐसे में लड़की को लाभ नहीं दिया जाता। इस योजना के लिए लड़कियों को इंटरमीडिएट तक की रेगुलर शिक्षा दिलाना जरूरी है। साथ ही साथ बेटी की शादी 18 वर्ष होने के बाद ही करनी होगी। अगर किसी परिवार ने 18 वर्ष से पहले ही उसकी शादी कर दी तो ऐसी स्थिति में आवेदन रद्द कर दिया जाता है। अगर किसी कारण से लड़की की मृत्यु हो जाती है तो योजना का लाभ परिवारिक मेंबरों को नहीं दिया जाता है। वहीं अगर दो बच्चों के बाद परिवार यदि नियोजन के नियमों का उल्लंघन करता है तो ऐसे में भी इस योजना से मिलने वाले लाभ को रद्द कर दिया जाता है। इस योजना में अनाथ बालिकाओं के लिए जन्म से लेकर 5 वर्ष तक आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। वहीं, सामान्य मामलों में जन्म के 1 साल के अंदर ही झारखंड मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना के तहत बच्ची का रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है।

झारखंड मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना का राजिस्ट्रेशन

झारखंड मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना के लिए बेटी के जन्म के 1 साल के अंदर ही आंगनवाड़ी केंद्र से संपर्क कर आवेदन करना होगा। इसके बाद वहां से झारखंड मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना के अंतर्गत आवेदन फॉर्म प्राप्त कराया जाएगा। आवेदन फार्म मिलने के बाद इसमें सारी जानकारियां देनी होगी। इसके साथ विभाग द्वारा मांगे गए जरूरी दस्तवाज को संग्लन करना होगा। फार्म को भरने के बाद संबंधित विभाग में जमा करना होगा। फार्म को अधाकारियों द्वारा जांच करने बाद अप्रूवल दिया जाएगा। इसके बाद विभाग से अप्रूवल मिलने के बाद पोस्ट ऑफिस में एक नया बैंक खाता खुलवाया जाएगा। विभाग से अप्रूवल मिलने के बाद अलग-अलग चरणों में राज्य सरकार की तरफ से धनराशि लड़की की बचत बैंक खाते में जमा करवाई जाती है। जिसका उपयोग लड़की की शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा के लिए किया जाता है। बता दें कि इस योजना तहत आवेदन करने के लिए अभी तक ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई गई है। झारखंड मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना का ई-मेल : ladlilaxmi.wcd@mp.gov.in है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT