logo

लातेहार में जंगली हाथियों का कहर, किसान को पटक कर मारा; मौत 

ELEPHANTS.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
लातेहार जिले में जंगली हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बालूमाथ थाना क्षेत्र के मारंगलोईया गांव में शुक्रवार की रात जंगली हाथियों ने एक किसान की जान ले ली। मृतक की पहचान गांव के निवासी जानकी राणा के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक जानकी राणा शुक्रवार रात अपने खेत के पास बने खलिहान में धान बांधने गए थे। इसी दौरान हाथियों का झुंड वहां पहुंचा और उन पर हमला कर दिया। जानकी राणा को हाथियों ने पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीणों ने शोर मचाकर हाथियों को भगाया और घायल किसान को घर लाए, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।

ग्रामीणों का गुस्सा, सड़क जाम
इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बालूमाथ-मुरपा सड़क जाम कर दी। उनका कहना है कि इलाके में लगातार जंगली हाथियों का आतंक है और वन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। ग्रामीणों ने मांग की कि हाथियों को भगाने की उचित व्यवस्था की जाए और मृतक के परिवार को तुरंत मुआवजा दिया जाए। 

घटना की जानकारी मिलने पर डीएफओ प्रवेश अग्रवाल ने कहा कि मृतक के परिवार को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि हाथियों को भगाने के लिए बंगाल से विशेषज्ञों की टीम बुलाई जा रही है। वहीं वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। हालांकि ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं और इलाके में हाथियों के आतंक से निजात दिलाने की बात कह रहे हैं।


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Latest News Latehar News Latehar Latest News Wild Elephant Death Farmer