logo

पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की युवक की हत्या, लाश पर रखा सांप ताकि लगे हादसा

SNKE.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के बहसूमा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां अकबरपुर सादात गांव में रहने वाले अमित नामक युवक की हत्या उसकी पत्नी रविता और उसके प्रेमी अमरदीप ने मिलकर कर दी। हत्या को हादसा दिखाने के लिए शव के पास एक जहरीला सांप (वाइपर) छोड़ दिया गया।
रविवार को अमित की मौत के बाद जब उसके शव के पास सांप देखा गया, तो लोगों को लगा कि उसकी मौत सांप के काटने से हुई है। गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग सांप को पकड़कर डिब्बे में बंद कर वन विभाग को सौंप दिया। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने चौंकाने वाला खुलासा किया। रिपोर्ट में बताया गया कि अमित की मौत दम घुटने से हुई है, उसके शरीर पर गर्दन, चेहरे और नाक पर चोट के निशान भी मिले। सांप के काटने के कोई निशान नहीं मिले। इसके बाद पुलिस ने गहनता से जांच शुरू की।

पुलिस पूछताछ में पत्नी रविता ने कबूल किया कि उसने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर अमित का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। फिर, हत्या पर पर्दा डालने के लिए अमरदीप ने महमूदपुर सिखेड़ा गांव के एक सपेरे से एक हजार रुपये में वाइपर सांप खरीदा और उसे शव के नीचे रख दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि अमित को अपनी पत्नी के अवैध संबंधों की जानकारी मिल चुकी थी, जिससे उनके बीच लगातार झगड़ा हो रहा था। हत्या से 3 दिन पहले भी दोनों में मारपीट हुई थी। बहसूमा थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने बताया कि रविता और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस इस मामले की पूरी साजिश की परतें उधेड़ने में जुटी है। 


 

Tags - Uttar Pradesh News Uttar Pradesh Hindi News Uttar Pradesh Latest News Husband murdered Wife murdered