द फॉलोअप डेस्क
किरीबुरू सारंडा की गंगदा पंचायत काशिया-पेचा गांव से होकर बहने वाली नदी का पानी लाल हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार सारंडा की गंगदा पंचायत के आसपास SAIL के गुवा खदान से गंदा पानी छोड़ा जा रहा है। इसके कारण यहां से बहने वाले प्राकृतिक नदी-नाला प्रदूषित हो रहे है। और उनका पानी लाल हो जा रहा है। पंचायत की पेचा गांव निवासी मंगता सुरीन ने इस बारे में बताया कि नदी का पानी लाल होने से ग्रामीण चुआं बनाकर पानी पीने व घरेलू कार्यों को करने के लिए विवश हैं। जब से नदी का पानी लाल हुआ है, तब से ग्रामीण परेशान हैं। चुआं से भी पीने लायक साफ पानी नहीं निकल पा रहा है। दूषित पानी को पीकर लोग बीमार पड़ रहे हैं। मंगता सुरीन के अनुसार पेचा गांव के 15 से 16 परिवार इस दूषित जल को पीने के लिए विवश हैं। गांव में शुद्ध पेयजल घोर किल्लत है। खुद मांगता सुरीन के परिवार के चार सदस्य बीमार हैं। बताया कि सेल प्रबंधन एवं वन विभाग इस समस्या का शीघ्र समाधान करे। और गांव में साफ पेयजल की मुहैया कराये।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N