रांची :
इडी की ताबरतोड़ छापेमारी के बाद आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल, सीए सुमन कुमार और पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा से कई दिनों से इडी की पूछताछ जारी है। लेकिन,इतने पूछताछ के बाद भी इडी के द्वारा बरामद किये गए 19 .31 करोड़ रुपये किसके हैं ,यह बात अब भी राज है। रविवार को इडी के अधिकारियों ने पूजा सिंघल से पल्स अस्पताल के बुक्स ऑफ़ अकाउंट में वर्णित आर्थिक स्रोतों से सम्बंधित सवाल पूछे। क़र्ज़ के श्रोतो की भी जांच की।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जिला खनन पदाधिकारियों से हुई पूछताछ
इडी के द्वारा पूछताछ की कड़ी में रविवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जिला खनन पदाधिकारियों से पूछताछ की गई। सीए से भी समय -समय पर पूछताछ का सिलसिला जारी है। इस बीच डीएमओ ने इडी को लघु खनिजों के व्यापार से जुड़े लोगों के संबंध में कुछ सूचनाएं मुहैया करवाई हैं। हालांकि,अब तक 14 दिनों की पूछताछ में सीए सुमन कुमार बरामद किए गए रुपयों में पूजा सिंघल की हिस्सेदारी की बात कह चुका हैं।
इडी ने रांची डीएमओ को जारी किया समन
सोमवार को रांची के डीएमओ से पूछताछ होगी। इसके लिए उन्हें इडी की ओर से समन जारी कर दिया गया हैं। इन सबके बीच पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा रविवार को अपनी बेटी के साथ नास्ता लेकर इडी दफ्तर पहुंचे थे।