logo

JAC : किसने टॉप किया, कितना फीसदी हुआ रिजल्ट, पूरी डिटेल्स पढ़िए

girls.jpg

रांचीः 
जैक बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड का परिणाम जारी कर दिया है। 10वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप-6 में पांच लड़कियां हैं। 10वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप सिक्स में अभिजीत शर्मा, तनु कुमारी, तानिया शाह, रिया कुमारी, निशा वर्मा और निशु कुमारी का नाम शामिल है। 
10वीं बोर्ड की परीक्षा में 1 लाख 83 हजार 591 छात्रों ने हिस्सा लिया था। इसमें छात्राओं की संख्या 2 लाख 7 हजार 507 थी। सफल छात्रों की संख्या 1 लाख 75 हजार 720 है वहीं सफल छात्राओं की संख्या 1 लाख 98 हजार 175 है। सफल छात्रों का प्रतिशत 95.71 फीसदी है वहीं सफल छात्राओं का प्रतिशत 95.50 फीसदी है

 


147 विद्यार्थियों ने टॉप 10 में 
10वीं में कुल 6 स्टूडेंट्स ने पहला स्थान हासिल किया है। अभिजीत शर्मा, तनु कुमारी, तानिया शाह, रिया कुमारी, निशा वर्मा और निशु कुमारी ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा में टॉप किया है। राहुल रंजन और श्वेता कुमारी गुप्ता सेकेंड टॉपर हैं। शिव कुमार, रीना कुमारी, खुशी कुमारी, विशाल कुमार शर्मा और अभिजीत कुमार और मनीषा कुमारी थर्ड टॉपर बने हैं। दिलचस्प है कि कुल 147 विद्यार्थियों ने टॉप 10 में स्थान पक्का किया है

 


कुल परीक्षाफल 95.60 फीसदी 
मैट्रिक परीक्षा में कुल 3,99,920 परीक्षार्थी ने आवेदन दिया था, जिसमें 3,91,100 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इस परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 3,73,892 है. वहीं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 2,25,854 है जबकि द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,24,514 है. वहीं तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 23,524 है, कुल परीक्षाफल 95.60 फीसदी हुई है.

 


इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय का भी रिजल्ट जारी 
दूसरी ओर जैक की ओर इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय 2022 परीक्षा का परीक्षाफल प्रकाशित किया गया है. इस परीक्षा में कुल 64976 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. प्रथम श्रेणी में 54,769 परीक्षार्थी सफल हुए हैं, द्वितीय श्रेणी से 5,117 परीक्षार्थी सफल हुए हैं और तृतीय श्रेणी से 13 परीक्षार्थी सफल हुए हैं जबकि 3 परीक्षार्थियों को पास किया गया है. कुल उतीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 59,902 है जबकि 92.19 फीसदी रिजल्ट हुई है.झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की मौजूदगी में जैक की वेबसाइट http://jacresults.com पर रिजल्ट जारी हुआ है।

 

24 मार्च से मैट्रिक इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू की गई थी 20 अप्रैल को मैट्रिक की परीक्षाएं समाप्त हुई हुई थी. जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 25 अप्रैल को समाप्त हुई थी. परीक्षा परिणाम के पहले चरण में मैट्रिक का परिणाम घोषित किया गया है. वहीं इंटरमीडिएट साइंस का रिजल्ट भी प्रकाशित कर दिया गया है. एक-दो दिनों के अंदर इंटरमीडिएट आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया जाएगा.